बैंक कर्मी का शव होटल से बरामद

By भाषा | Updated: December 27, 2020 18:58 IST2020-12-27T18:58:39+5:302020-12-27T18:58:39+5:30

Dead body of bank worker recovered from hotel | बैंक कर्मी का शव होटल से बरामद

बैंक कर्मी का शव होटल से बरामद

फिरोजाबाद (उप्र), 27 दिसंबर फिरोजाबाद के दक्षिण क्षेत्र जैन मंदिर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-दो के निकट रविवार दोपहर एक होटल के कमरे से बैंक कर्मी का शव बरामद किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने बताया कि हैदराबाद के गोपनपल्ली इलाके के रहने वाले 35 वर्षीय राजकुमार गत 24 दिसंबर को बैंक ऑफ इंडिया की फरिहा कस्बा स्थित शाखा में ड्यूटी ज्वाइन करने आए थे। उन्होंने बताया कि दक्षिण थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में ठहरे राजकुमार शनिवार के कमरे का दरवाजा शनिवार को उनके बैंक से लौटकर आने के बाद से नहीं खुला।

पांडे के मुताबिक राजकुमार के भाई राहुल ने उन्हें फोन किया। जवाब न मिलने पर उन्होंने होटल कर्मियों से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब ना मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर राजकुमार का शव मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और फॉरेंसिक टीम ने मौका मुआयना किया।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। मृत बैंक कर्मी के परिजन को खबर दे दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dead body of bank worker recovered from hotel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे