राजस्थान के झालावाड़ में कुएं से मिला व्यक्ति का शव

By भाषा | Updated: March 5, 2021 16:07 IST2021-03-05T16:07:19+5:302021-03-05T16:07:19+5:30

Dead body of a person found in a well in Jhalawar, Rajasthan | राजस्थान के झालावाड़ में कुएं से मिला व्यक्ति का शव

राजस्थान के झालावाड़ में कुएं से मिला व्यक्ति का शव

कोटा (राजस्थान), पांच मार्च राजस्थान के झालावाड़ जिला में एक कुएं में पत्थर से भरे प्लास्टिक के बैग में 25 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शव के तीन-चार दिन पुराना होने की आशंका है और जिस कुएं में शव मिला, वह सरोल पुलिस थाना अंतर्गत तराज और बुखारी गावों के बीच एक खेत में है।

थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि इस संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है और मृतक की पहचान सुनिश्चित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि पीड़ित की कलाई पर एएमके लिखा है और उसके दायें हाथ पर दिल और तीर के निशान का टैटू बना है।

थाना प्रभारी ने बताया कि शव पर चोट के निशान नहीं हैं और शव को झालावाड़ जिला अस्पताल में संरक्षित कर रखा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dead body of a person found in a well in Jhalawar, Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे