बिजनौर 26 दिसंबर उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दिल्ली से आकर अपने साथी के साथ होटल में ठहरा 47 एक व्यक्ति शनिवार को मृत मिला। उसके शरीर से खून बह रहा था और उसका साथी फरार था।
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने रविवार को बताया कि शाबाज नामक यह व्यक्ति दिल्ली के कल्याणपुरी से शनिवार को अपने साथी की टैक्सी से नजीबाबाद और
हरिद्दार के बीच स्थित भागूवाला आए थे। चालक के अनुसार यहां उन्हें किसी से रूपए लेने थे मगर उस घर में मौत होने के कारण दोनों टैक्सी से नजीबाबाद कान्हा होटल आ गये जहां दोनों शाबाज और उसके साथी होटल में रूक रुके । टैक्सी चालक अलग कमरे में रुका
पुलिस के अनुसार सुबह चालक ने देखा कि उसकी सवारियों का कमरा
बाहर से बंद है तो उसने होटल प्रबंधक को जानकारी दी। दोपहर जब कमरा खुलवाया गया तो शाबाज मृत पड़ा था। उसकी गर्दन और कलाई पर कट के निशान थे जिनसे खून बह रहा था। उसका साथी वहां से फरार हो गया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।