नोएडा, 18 दिसंबर नोएडा के मामूरा गांव में रहने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति की बीती रात को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि पुलिस को संदेह है कि व्यक्ति की मौत ठंड लगने की वजह से हुई है।
थाना फेज-3 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र दीखित ने बताया कि मजूमदार आदित्यम पुत्र जगदीश मजमूदार का शव बृहस्पतिवार को मामूरा गांव के पास मिला। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मजूमदार की मौत ठंड लगने की वजह से हुई है।
उन्होंने कहा कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।