सिटी रेलवे स्टेशन के निकट मिला व्यक्ति का शव

By भाषा | Updated: March 12, 2021 20:40 IST2021-03-12T20:40:51+5:302021-03-12T20:40:51+5:30

Dead body found near city railway station | सिटी रेलवे स्टेशन के निकट मिला व्यक्ति का शव

सिटी रेलवे स्टेशन के निकट मिला व्यक्ति का शव

जींद, 12 मार्च हरियाणा के जींद के सिटी रेलवे स्टेशन के निकट पुलिस ने शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया है । शव के सिर पर चोट के निशान के साथ साथ उसके कपड़े खून से सने हुए थे। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है, इसलिये उसे सदर अस्पताल के में रखवाया गया है। उन्होंने बताया कि मरने वाले की उम्र करीब 45 साल है।

दूसरी ओर पुलिस ने बताया कि जिले के सफीदों नगर के रामपुरा रोड़ पर दहेज के लिए एक विवाहिता को जहरीला पदार्थ खिला कर कथित रूप से हत्या करने का मामला सामने आया है।

उन्होंने बताया कि विवाहिता की पहचान हरप्रीत कौर के रूप में की गयी है और वह एक सरकारी बैंक में कार्यरत थी । उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dead body found near city railway station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे