नंदा देवी के पास देखे गए पांच लापता पर्वतारोहियों के शव: वायु सेना

By भाषा | Published: June 4, 2019 04:14 AM2019-06-04T04:14:56+5:302019-06-04T04:14:56+5:30

Dead bodies of five missing climbers seen near Nanda Devi: Air Force | नंदा देवी के पास देखे गए पांच लापता पर्वतारोहियों के शव: वायु सेना

नंदा देवी के पास देखे गए पांच लापता पर्वतारोहियों के शव: वायु सेना

भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने लापता हुए आठ पर्वतारोहियों में से पांच के शव उत्तराखंड की नंदा देवी पूर्वी चोटी पर सोमवार को देखे। आठ सदस्यों के दल में ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के पर्वतारोही थे जो नंदा देवी पूर्वी चोटी पर चढ़ने के दौरान लापता हो गए।

पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी वी के जोगदांडे ने बताया कि वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने सोमवार को तलाश अभियान के दौरान पांच पर्वतारोहियों के शव नंदा देवी पूर्वी चोटी के पास देखे। उन्होंने कहा कि नंदा देवी पूर्वी चोटी के नजदीक चढ़ाई के दौरान संभवत: हिमस्खलन के कारण पर्वतारोहियों की मौत हो गई। 

भारतीय वायु सेना ने भी शव देखे जाने के बारे में ट्वीट किया है। उसने कहा, ‘‘आज भारतीय वायु सेना के कर्मियों ने लापता पर्वतारोहियों के लिए खोज एवं बचाव अभियान के दौरान हिमाचल में पांच शव देखे। एक सप्ताह पहले आठ पर्वतारोहियों का एक दल नंदा देवी चोटी के समीप लापता हो गया था।’’ ब्रिटेन के चार पर्वतारोहियों को रविवार को बचाने के बाद उनसे मिली सूचना के आधार पर हवाई तलाश के दौरान ये शव देखे गए। जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘हम केंद्र को रिपोर्ट भेज रहे हैं। निर्देश मिलने के बाद हम आगे का बचाव अभियान शुरू करेंगे।’’

ब्रिटेन के मशहूर पर्वतारोही मार्टिन मोरान के नेतृत्व में यह टीम उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में 7434 मीटर ऊंचे नंदा देवी पूर्वी चोटी पर लापता हो गई। नयी दिल्ली में भारतीय पर्वतारोही फाउंडेशन का एक संपर्क अधिकारी भी उस टीम का हिस्सा था। वे 13 मई को चोटी पर चढ़ाई के लिए मुंश्यारी से रवाना हुए थे लेकिन 25 मई को नियत तारीख पर आधार शिविर में नहीं लौटे।

Web Title: Dead bodies of five missing climbers seen near Nanda Devi: Air Force

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे