डीडीएमए ने कोविड उपुयक्त आचरण के साथ त्योहारी सीजन के दौरान आयोजनों की अनुमति दी

By भाषा | Updated: September 29, 2021 22:26 IST2021-09-29T22:26:11+5:302021-09-29T22:26:11+5:30

DDMA allows events during festive season with covid conduct | डीडीएमए ने कोविड उपुयक्त आचरण के साथ त्योहारी सीजन के दौरान आयोजनों की अनुमति दी

डीडीएमए ने कोविड उपुयक्त आचरण के साथ त्योहारी सीजन के दौरान आयोजनों की अनुमति दी

नयी दिल्ली, 29 सितंबर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने आगामी त्योहार सीजन में कोविड नियमों के कड़ाई से पालन के साथ रामलीला समारोह आयोजनों की अनुमति देने का बुधवार को फैसला किया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली पुलिस और जिला प्रशासन कार्यक्रम स्थलों पर बैठने का उपयुक्त प्रबंधन सुनिश्चित करेंगे तथा एक दूसरे के बीच दूरी, अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार एवं भीड़भाड़ नहीं बढ़ने देने का काम देखेंगे।

एक सूत्र ने बताया, ‘‘वे देखेंगे कि त्योहार सीजन के दौरान लोग मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करें। वे यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी मेले या स्टॉल की अनुमति नहीं दी जाए और मानक संचालन प्रक्रिया का पालन नहीं किये जाने पर आयोजकों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। ’’

यह फैसला उपराज्यपाल की अध्यक्षता में एक बैठक में किया गया। उस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया नहीं थे।

बैजल ने बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘‘ विशेषज्ञों के साथ विशद चर्चा के बाद खासकर आगामी त्योहार सीजन के मद्देनजर कोविड उपयुक्त आचरण का कड़ाई से पालन करने की जरूरत पर बल दिया गया ताकि संक्रमण फिर उभरकर सामने न आये। ’’

सूत्रों ने कहा कि डीडीएमए कुछ दिनों में विस्तृत एसओपी के साथ एक अन्य आदेश जारी करेगा।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत , शीर्ष विशेषज्ञों एव सरकारी अधिकारियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DDMA allows events during festive season with covid conduct

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे