डीडीसी चुनावः फारूक अब्दुल्ला की गुपकर गठबंधन को वोट देने की अपील

By भाषा | Published: November 24, 2020 06:01 PM2020-11-24T18:01:02+5:302020-11-24T18:01:02+5:30

DDC elections: Farooq Abdullah appeals to vote secretly | डीडीसी चुनावः फारूक अब्दुल्ला की गुपकर गठबंधन को वोट देने की अपील

डीडीसी चुनावः फारूक अब्दुल्ला की गुपकर गठबंधन को वोट देने की अपील

श्रीनगर, 24 नवंबर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारुक अब्दुल्ला ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के लोगों से अपील की वे जिला विकास परिषद के शनिवार से शुरू हो रहे चुनाव में गुपकर गठबंधन (पीएजीडी) के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करें।

गुपकर गठबंधन द्वारा जारी एक वीडियो में अब्दुल्ला ने लोगों से अपील की कि वे गठबंधन के उम्मीदवारों की बड़े अंतर से जीत सुनिश्चित करें ताकि गठबंधन जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा बहाल कराने के लक्ष्य में कामयाब हो सके जिसे पिछले साल केंद्र ने रद्द कर दिया था।

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री के घर का एक कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है जिसके बाद से वह पृथक-वास में हैं।

पीएजीडी प्रमुख अब्दुल्ला ने कहा, “मेरे देशवासियों, चुनाव का बिगुल बज चुका है। मैं आपसे गठबंधन के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील करता हूं। अन्य लोग जो कह रहे हैं कि वे गठबंधन के प्रत्याशी हैं वे गठबंधन के नहीं हैं, बल्कि दुश्मन हैं।“

उन्होंने कहा, “ अगर हमें कामयाब होना है तो आपको सिर्फ गठबंधन को वोट करना चाहिए। यह गठबंधन हमारी पहचान बहाल करने, हमारा पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए गठित किया गया जिसे हमसे छीन लिया गया-- अनुच्छेद 370 और 35-ए। हम राज्य को एक रखने के लिए एक साथ आए हैं। “

पीएजीडी में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पीडीपी सहित अन्य पार्टियां हैं जो यह चुनाव मिल कर लड़ रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DDC elections: Farooq Abdullah appeals to vote secretly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे