डीडीए दिल्ली के ‘मास्टर प्लान 2041’ पर वेबिनार का आयोजन करेगा

By भाषा | Updated: June 26, 2021 18:30 IST2021-06-26T18:30:47+5:302021-06-26T18:30:47+5:30

DDA to organize webinar on 'Master Plan 2041' of Delhi | डीडीए दिल्ली के ‘मास्टर प्लान 2041’ पर वेबिनार का आयोजन करेगा

डीडीए दिल्ली के ‘मास्टर प्लान 2041’ पर वेबिनार का आयोजन करेगा

नयी दिल्ली, 26 जून दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ‘मास्टर प्लान 2041 के मसौदे’ पर लोगों से परामर्श और आपत्तियां लेने के लिए जुलाई में कई विषयों पर आधारित कई वेबिनार आयोजित करेगा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इससे नागरिक अच्छे से मसौदा योजना को समझ सकेंगे और बेहतर सलाह दे पाएंगे। डीडीए की ओर से भविष्य के लिए तैयार इस मसौदे में संरक्षण मानदंडो के साथ हरित पर्यावरण, स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देना, शहर की विरासत का कायाकल्प समेत कई अन्य चीजें शामिल हैं।

डीडीए की वेबसाइट पर जून की शुरुआत में यह मसौदा उपलब्ध हुआ और इस पर लोगों से सलाह और आपत्तियां मांगी गई। इस वेबिनार से सभी नागरिक और विभिन्न पक्ष जुड़ सकते हैं। इससे जुड़ने के लिए लिंक डीडीए की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

डीडीए ने बताया कि संबंधित परामर्श और आपत्तियां 23 जुलाई तक जमा की जा सकती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DDA to organize webinar on 'Master Plan 2041' of Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे