नयी दिल्ली, 16 फरवरी दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को नयी आवासीय योजना के तहत मंगलवार शाम तक 31,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
शहर में डीडीए के 1,354 फ्लैट के लिए यह योजना दो जनवरी को पेश की गई थी।
डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘आवेदन के लिए आज (मंगलवार) अंतिम तारीख है और लोग मध्य रात्रि तक आवेदन कर सकते हैं। शाम साढ़े सात बजे तक 31,408 आवेदन प्राप्त हुए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।