डीडीए आवास योजना: ऑनलाइन डूा के माध्यम से 1353 फ्लैट आवंटित

By भाषा | Updated: March 10, 2021 20:53 IST2021-03-10T20:53:09+5:302021-03-10T20:53:09+5:30

DDA Housing Scheme: 1353 flats allotted through online doa | डीडीए आवास योजना: ऑनलाइन डूा के माध्यम से 1353 फ्लैट आवंटित

डीडीए आवास योजना: ऑनलाइन डूा के माध्यम से 1353 फ्लैट आवंटित

नयी दिल्ली, 10 मार्च दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने एक आवास योजना के तहत बुधवार ऑनलाइन ड्रा के माध्यम से लोगों को 1353 फ्लैट आवंटित किये।

ये फ्लैट द्वारका, जसोला, मंगलापुरी, वसंतकुंज और रोहिणी में विभिन्न श्रेणियों के हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ ड्रा के माध्यम से आज कुल 1353 फ्लैट आवंटित किये गये। वसंत कुंज में स्ववित्तपोषण योजना के तहत एक फ्लैट कुछ कानूनी कारणों से आवंटित नहीं किया गया। ’’

डीडीए के अनुसार एचआईजी श्रेणी के 253 फ्लैटों, एमआईजी श्रेणी के 757 फ्लैटों, एलआईजी श्रेणी के 52, ईडब्ल्यूएस श्रेणी 291 (जनता) फ्लैटों के लिए के लिए 22,752 आवेदन प्राप्त हुए थे।

अधिकारी ने बताया कि फ्लैटों का आवंटन 1353 आवेदकों को ड्रा के माध्यम से किया गया और साथ ही में उनकी वरीयता एवं स्थान के चुनाव का ध्यान रखा गया। साथ ही 338 आवेदकों की एक प्रतीक्षा सूची भी बनायी गयी है।

प्राधिकरण के अनुसार आवंटन के रद्द होने या फ्लैट के लौटा दिये जाने की स्थिति में प्रतीक्षा सूची वालों को उसका आवंटन किया जाएगा।

ये 1353 फ्लैट आवेदकों की विभिन्न श्रेणियों --17 पूर्व सैनिकों, 930 सामान्य वर्ग के लोगों, 225 अनुसूचित जाति के लोगों, 102 अनुसूचित जनजाति के लोगों, 69 दिव्यांगों और 10 शहीद सैनिकों की विधवाओं को आवंटित किये गये।

प्राधिकरण ने कहा कि जिन लोगों के फ्लैट नहीं निकले हैं या जो प्रतीक्षा सूची में हैं, उनकी पंजीकरण राशि 15 दिनों में लौटा दी जाएगी।

पिछली डीडीसए आवास येाजना मार्च 2019 में आयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DDA Housing Scheme: 1353 flats allotted through online doa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे