डीसीपीसीआर ने दक्षिण दिल्ली से चार बच्चों को मुक्त कराया
By भाषा | Updated: August 12, 2021 18:55 IST2021-08-12T18:55:08+5:302021-08-12T18:55:08+5:30

डीसीपीसीआर ने दक्षिण दिल्ली से चार बच्चों को मुक्त कराया
नयी दिल्ली, 12 अगस्त दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने दक्षिण दिल्ली से दो नाबालिग लड़कियों सहित चार बच्चों को मुक्त कराया है। वे बिना मास्क लगाए भीख मांगते मिले थे।
आयोग ने एक बयान में कहा कि इन बच्चों को शारीरिक हिंसा, यौन शोषण और भावनात्मक शोषण सहित अन्य खतरनाक स्थितियों के चपेट में आने का खतरा था। उसके मुताबिक, उनकी जिंदगी को खासकर कोविड की स्थिति के दौरान गंभीर खतरा था।
बयान के अनुसार, तीन अगस्त को साकेत मेट्रो स्टेशन के पास चिराग दिल्ली फ्लाईओवर पर बचाव अभियान चलाया गया था और सड़क पर भीख मांग रहे चार बच्चों को मुक्त कराया गया।
आयोग ने बताया कि बचाव अभियान हौज़ खास के उपमंडलीय मजिस्ट्रेटल(एसडीएम), की निगरानी में दिल्ली पुलिस, जिला बाल संरक्षण अधिकारी (दक्षिण जिला), बटरफ्लाइज चाइल्डलाइन (दक्षिण दिल्ली) और डीसीपीसीआर के प्रतिनिधियों की मदद से यह अभियान चलाया गया था।
उसने बताया कि मुक्त कराए गए बच्चों की उम्र आठ से 16 साल के बीच है और उन्हें चिकित्सा देखभाल उपलब्ध कराई गई एवं कोविड की जांच कराई गई।
आयोग के प्रमुख अनुराग कुंडू ने कहा कि ऐसे बचाव एवं पुनर्वास अभियान वक्त की जरूरत हैं, क्योंकि बच्चों को महामारी से संक्रमित होने का सबसे ज्यादा खतरा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।