डीबी गुप्ता होंगे राजस्थान के नए मुख्य सचिव, चीफ सेक्रेटरी एनसी गोयल का कार्यकाल खत्म

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: May 1, 2018 02:02 IST2018-05-01T02:02:28+5:302018-05-01T02:02:28+5:30

इससे पहले यह भी अटकले लगाई जा रही थी कि वसुंधरा सरकार एनसी गोयल को 3 महीने का सेवा विस्तार दे सकती है, क्योंकि गोयल मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पहली पंसद के तौर पर माने जाते रहे हैं।

DB Gupta will be the new Chief Secretary of rajasthan, NC Goyal's tenure ends | डीबी गुप्ता होंगे राजस्थान के नए मुख्य सचिव, चीफ सेक्रेटरी एनसी गोयल का कार्यकाल खत्म

डीबी गुप्ता होंगे राजस्थान के नए मुख्य सचिव, चीफ सेक्रेटरी एनसी गोयल का कार्यकाल खत्म

जयपुर, 1 मई। डी बी गुप्ता राजस्थान के नए मुख्य सचिव नियुक्त किए गए हैं। वर्तमान मुख्य सचिव एनसी गोयल के रिटायरमेंट के बाद उनके एक्सटेंशन के कयासों के बीच अब डीबी गुप्ता को नई जिम्मेदारी सौंपी गईं हैं। सोमवार देर रात उनके नाम पर आदेश जारी किया है।  

डीबी गुप्ता 1983 बैच के आईएएस अफसर हैं। मौजूदा चीफ सेक्रेटरी एनसी गोयल का कार्यकाल सोमवार यानि की 30 अप्रैल को समाप्त हो गया है।

एनसी गोयल के लिए सचिवालय में शाम 6 विदाई समारोह का आजोयन किया गया। इससे पहले अटकले लगाई जा रही थी कि राजस्थान में अगला मुख्य सचिव होगा। 

इससे पहले यह भी अटकले लगाई जा रही थी कि वसुंधरा सरकार एनसी गोयल को 3 महीने का सेवा विस्तार दे सकती है, क्योंकि गोयल मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पहली पंसद के तौर पर माने जाते रहे हैं। 1982 बैच के आईएएस अफसर एनसी गोयल 31 दिसंबर को चीफ सेक्रेटरी बने थे।

Web Title: DB Gupta will be the new Chief Secretary of rajasthan, NC Goyal's tenure ends

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे