ब्रिटेन में RSS पर दिए राहुल गांधी के बयान पर संघ ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस नेता को नसीहत देते हुए कहा- उन्हें अधिक जिम्मेदारी से बोलना चाहिए

By रुस्तम राणा | Published: March 14, 2023 02:25 PM2023-03-14T14:25:46+5:302023-03-14T14:48:29+5:30

आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि मुझे लगता है कि इस पर टिप्पणी करने का कोई कारण नहीं है। वे अपने राजनीतिक एजेंडे का पालन करते हैं। आरएसएस की हकीकत सभी जानते हैं।

Dattatreya Hosabale, General Secretary, RSS on Rahul Gandhi's London speech | ब्रिटेन में RSS पर दिए राहुल गांधी के बयान पर संघ ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस नेता को नसीहत देते हुए कहा- उन्हें अधिक जिम्मेदारी से बोलना चाहिए

ब्रिटेन में RSS पर दिए राहुल गांधी के बयान पर संघ ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस नेता को नसीहत देते हुए कहा- उन्हें अधिक जिम्मेदारी से बोलना चाहिए

Highlightsघ ने कहा कि वे (राहुल गांधी) अपने सियासी एजेंडे का पालन करते हैंसंघ के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने कहा, RSS की हकीकत सभी जानते हैंउन्होंने कहा- विपक्ष के एक प्रमुख नेता के रूप में, उन्हें अधिक जिम्मेदारी व्यक्त करनी चाहिए

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ब्रिटेन में दिए गए बयान को लेकर देश की सियासत धधक रही है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी जहां राहुल गांधी को देश से माफी मांगने की मांग कर रही है तो वहीं कांग्रेस दलील दे रही है कि उनके नेता ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा जिससे उन्हें माफी मांगनी पड़े। कांग्रेस नेता ने ब्रिटेन में केवल केंद्र की मोदी सरकार पर ही हमला नहीं बोला था, बल्कि उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा था। 

अब इस पर आरएसएस की तरफ से प्रतिक्रिया दी गई है। संघ ने कहा कि वे (राहुल गांधी) अपने सियासी एजेंडे का पालन करते हैं और आएसएस की हकीकत सभी जातने हैं। मंगलवार को संघ के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि मुझे लगता है कि इस पर टिप्पणी करने का कोई कारण नहीं है। वे अपने राजनीतिक एजेंडे का पालन करते हैं। आरएसएस की हकीकत सभी जानते हैं। विपक्ष के एक प्रमुख नेता के रूप में, उन्हें अधिक जिम्मेदारी व्यक्त करनी चाहिए। 

 

ब्रिटेन दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीखी आलोचना करते हुए उसकी तुलना मिस्र के चरमपंथी मुस्लिम ब्रदरहुड से की है। राहुल ने कहा कि संघ की स्थापना ठीक उसी तरह सीक्रेट सोसाइटी के तहत की गई है, जैसे मिस्र में ब्रदरहुड की हुई थी। उन्होने संघ को एक कट्टरवादी और फासीदवादी संगठन बताया, जिसने भारत की सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है।  

Web Title: Dattatreya Hosabale, General Secretary, RSS on Rahul Gandhi's London speech

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे