दिल्ली का मौसम: दिल्ली में कई जगहों पर दिन में छाया अंधेरा, आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश

By अनुराग आनंद | Published: June 10, 2020 06:43 PM2020-06-10T18:43:03+5:302020-06-10T18:54:04+5:30

मौसम विभाग ने दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश का अनुमान जताया था।

Darkness prevails in many places in Delhi, thunderstorms with thunderstorms | दिल्ली का मौसम: दिल्ली में कई जगहों पर दिन में छाया अंधेरा, आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश

दिल्ली का मौसम ठंडा हुआ (फाइल फोटो)

Highlights उत्तरी राजस्थान में चक्रवाती हवा का असर है जिसका प्रभाव आसपास के क्षेत्र में देखा गया है।चक्रवाती हवाएं उत्तरी पाकिस्तान से बंगाल की खाड़ी के कम दबाव वाले क्षेत्र में चल रही हैं।रविवार तक दिल्ली के आसपास के मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलेगा और लोगों को गर्मी से भी थोड़ी राहत रहेगी।

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आज (बुधवार) तेज गर्मी से लोगों को राहत मिली है। दिल्ली, एनसीआर के इलाके में आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई है। बता दें कि तेज आंधी और बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बुधवार शाम उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। 

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से सटे नोएडा के कुछ इलाकों में ओले भी गिरे हैं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चली। इसके बाद आंधी संग बारिश के साथ ही ओले भी गिरे।

मोसम विभाग ने जताया था बारिश का अनुमान-

इससे पहले मौसम विभाग ने हल्की बारिश का अनुमान जताया था। मौसम विभाग ने कहा, 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम की ऐसी ही स्थिति हरियाणा में भी देखने को मिल सकती है।

उत्तरी राजस्थान में चक्रवाती हवा का असर है जिसका प्रभाव आसपास के इलाकों में देखा जा सकता है। चक्रवाती हवाएं उत्तरी पाकिस्तान से बंगाल की खाड़ी के कम दबाव वाले क्षेत्र में चल रही हैं।

शनिवार तक फिर से दिल्ली के मौसम का मिजाज बदलेगा-

स्काइमेट वेदर के मौसम वैज्ञानिक की मानें तो उत्तर भारत में आ रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते आगामी शनिवार तक बारिश की संभावना है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के पूर्वानुमान के मुताबिक, शनिवार को एक बार फिर मौसम में बदलाव और बारिश होने के आसार हैं। इससे रविवार को भी थोड़ी राहत रहेगी।

 

Web Title: Darkness prevails in many places in Delhi, thunderstorms with thunderstorms

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे