दंतेवाड़ा नक्सलीः 4.50 लाख के 3 इनामी माओवादियों समेत 26 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 7, 2025 19:12 IST2025-04-07T19:11:36+5:302025-04-07T19:12:40+5:30

Dantewada Naxalite: अधिकारियों के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में से राजेश कश्यप आमदई एरिया जनमिलिशिया का कमांडर था। उसके सिर पर तीन लाख रुपये का इनाम है।

Dantewada Naxalite 26 Naxalites including 3 Maoists carrying bounty of Rs 4-50 lakh surrendered | दंतेवाड़ा नक्सलीः 4.50 लाख के 3 इनामी माओवादियों समेत 26 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

सांकेतिक फोटो

Highlightsनक्सली कोसा माड़वी जनताना सरकार का अध्यक्ष था। सिर पर एक लाख रुपये का इनाम है। छोटू कुंजाम चेतना नाट्य मंच (सीएनएम) का सदस्य था।

Dantewada Naxalite:छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सोमवार को तीन इनामी माओवादियों समेत 26 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में चलाए जा रहे लोन वर्राटू (अपने घर/गांव वापस लौटो) अभियान से प्रभावित होकर तीन इनामी माओवादियों समेत 26 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया। अधिकारियों के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में से राजेश कश्यप आमदई एरिया जनमिलिशिया का कमांडर था। उसके सिर पर तीन लाख रुपये का इनाम है।

अधिकारियों का कहना है कि इसी तरह नक्सली कोसा माड़वी जनताना सरकार का अध्यक्ष था। उसके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम है। नक्सली छोटू कुंजाम चेतना नाट्य मंच (सीएनएम) का सदस्य था। उसके सिर पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित है।

अधिकारियों ने बताया कि इन नक्सलियों ने लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर तथा संगठन में अमानवीय बर्ताव, आधारहीन विचारधारा और शोषण से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया । उन्होंने बताया कि जिले में लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 224 इनामी माओवादियों सहित कुल 953 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

Web Title: Dantewada Naxalite 26 Naxalites including 3 Maoists carrying bounty of Rs 4-50 lakh surrendered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे