कुमारस्वामी ने किया दावा, दानिश अली ने उनसे पूछकर बसपा ज्वाइन किया, बताया दोनों पार्टियों का राजनीतिक प्रबंधन

By विकास कुमार | Updated: March 16, 2019 20:39 IST2019-03-16T20:39:17+5:302019-03-16T20:39:17+5:30

बसपा में शामिल होते हुए उन्होंने कहा था कि मेरी विचारधारा बसपा से मिलती है, इसलिए मैं पार्टी ज्वाइन कर रह हूँ. दानिश अली पार्टी में उम्मीदवारों के चयन की जिम्मेवारी संभाल रहे थे.

Danish ali joined BJP kumarswamy says its a political management | कुमारस्वामी ने किया दावा, दानिश अली ने उनसे पूछकर बसपा ज्वाइन किया, बताया दोनों पार्टियों का राजनीतिक प्रबंधन

कुमारस्वामी ने किया दावा, दानिश अली ने उनसे पूछकर बसपा ज्वाइन किया, बताया दोनों पार्टियों का राजनीतिक प्रबंधन

कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने ट्वीट करते हुए यह दावा किया है कि जेडीएस के नेता दानिश अली ने उनके पिता ऐच.डी.देवेगौड़ा और उनसे सलाह के बाद ही बसपा ज्वाइन किया है. कुमारस्वामी के मुताबिक, इस फैसले के पीछे बसपा और जेडीएस का बेहतर राजनीतिक प्रबंधन है जिसका मकसद लोकसभा चुनावों में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतना है. कुमारस्वामी और मायावती के बीच राजनीतिक संबंध अच्छे बताये जाते हैं. 

 जेडीएस के महासचिव दानिश अली ने आज ही बसपा ज्वाइन किया है. बसपा नेता सतीश मिश्रा की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी का दामन थाम लिया. जेडीएस में उनकी छवि एक दिग्गज नेता की रही है और मुस्लिम चेहरा होने के कारण कुमारस्वामी के काफ़ी करीबी बताये जाते हैं. 

बसपा में शामिल होते हुए उन्होंने कहा था कि मेरी विचारधारा बसपा से मिलती है, इसलिए मैं पार्टी ज्वाइन कर रह हूँ. दानिश अली पार्टी में उम्मीदवारों के चयन की जिम्मेवारी संभाल रहे थे. 



 

कुमारस्वामी के ट्वीट के बाद जेडीएस और बसपा के बीच चुनावी प्रबंधन की बात सामने आई है. ऐसा लग रहा है कि यह फैसला बसपा और जेडीएस के बीच राजनीतिक सहमती के तहत ली गई है. 

Web Title: Danish ali joined BJP kumarswamy says its a political management