दुर्गापुर बांध के क्षतिग्रस्त द्वार की जल्द मरम्मत होने की संभावना: अधिकारी

By भाषा | Updated: November 3, 2020 17:06 IST2020-11-03T17:06:53+5:302020-11-03T17:06:53+5:30

Damaged gate of Durgapur dam likely to be repaired soon: Officer | दुर्गापुर बांध के क्षतिग्रस्त द्वार की जल्द मरम्मत होने की संभावना: अधिकारी

दुर्गापुर बांध के क्षतिग्रस्त द्वार की जल्द मरम्मत होने की संभावना: अधिकारी

कोलकाता, तीन नवंबर पश्चिम बंगाल सरकार को उम्मीद है कि बुधवार तक दुर्गापुर बांध के क्षतिग्रस्त द्वार की मरम्मत हो जाएगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य शुरू करने के लिये टूटे गेट को खींचने के लिए क्रेन लगाई गई है और क्षतिग्रस्त द्वार के पास के क्षेत्र को सुखाने का प्रयास चल रहा है।

उन्होंने कहा, “बहुत कुछ हासिल कर लिया गया है लेकिन यह अभी तक पूरा नहीं हुआ।”

पश्चिम बर्धमान के जिलाधिकारी पूर्णेंदु माजी ने पीटीआई-भाषा को बताया, “अगर आज शाम तक काम शुरू हो जाता है तो कल शाम तक इसके पूरा होने की उम्मीद है।”

दुर्गापुर बांध का द्वार संख्या 31 शनिवार को क्षतिग्रस्त हो गया था।

Web Title: Damaged gate of Durgapur dam likely to be repaired soon: Officer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे