मथुरा में दलित किशोरी का शव तालाब में बहता मिला, दुष्कर्म की आशंका

By भाषा | Updated: July 8, 2021 11:10 IST2021-07-08T11:10:55+5:302021-07-08T11:10:55+5:30

Dalit girl's body found floating in pond in Mathura, fear of rape | मथुरा में दलित किशोरी का शव तालाब में बहता मिला, दुष्कर्म की आशंका

मथुरा में दलित किशोरी का शव तालाब में बहता मिला, दुष्कर्म की आशंका

मथुरा, आठ जुलाई उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव से मंगलवार को गायब हुई दलित किशोरी का शव बुधवार को तालाब में बहता हुआ मिला। पुलिस के मुताबिक उसकी बेरहमी से हत्या की गई है। उसकी एक आंख को पत्थर से फोड़ा गया। सिर और पीठ पर भारी वस्तु से वार किए गए और मुंह को उसके दुपट्टे से बांधा गया।

पुलिस को आशंका है कि दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या की गई है। मृतका के पिता की तहरीर पर गांव के ही चार युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मौका मुआयना कर फरह पुलिस को आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने का निर्देश दिया है।

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि फरह थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे 17 वर्षीय किशोरी कुछ दस्तावेज जमा कराने के लिए गांव के स्कूल गई थी जिसके बाद लापता हो गई।

उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह ग्रामीणों ने किशोरी का शव गांव के तालाब में बहता देखा। परिजन ने तुरंत उसकी पहचान कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक (शहर) मार्तण्ड प्रकाश सिंह और क्षेत्राधिकारी (सीओ)- रिफाइनरी अभिषेक तिवारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

एसपी ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर गांव के ही हरिओम, तरुण, जितेंद्र उर्फ जीतू और सचिन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसकी मौत गला घोंटने से हुई है। सामूहिक दुष्कर्म की आशंका को देखते हुए आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dalit girl's body found floating in pond in Mathura, fear of rape

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे