Dalai Lama turns 90: लोगों की सेवा के लिए 30-40 साल और जीवित रहूंगा, दलाई लामा ने उत्तराधिकारी की घोषणा को लेकर जारी अफवाहों पर लगाया विराम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 5, 2025 12:41 IST2025-07-05T12:40:31+5:302025-07-05T12:41:45+5:30

Dalai Lama turns 90: कई भविष्यवाणियों को देखते हुए मुझे लगता है कि मुझ पर अवलोकितेश्वर का आशीर्वाद है।

Dalai Lama turns 90 McLeodganj why celebrations tinged anxieties live 30-40 more years serve people Lama puts end rumours announcement successor | Dalai Lama turns 90: लोगों की सेवा के लिए 30-40 साल और जीवित रहूंगा, दलाई लामा ने उत्तराधिकारी की घोषणा को लेकर जारी अफवाहों पर लगाया विराम

file photo

Highlights‘‘स्पष्ट संकेत’’ मिल रहे हैं कि अवलोकितेश्वर का आशीर्वाद उनके साथ है।मैं अभी 30-40 साल और जीवित रहूंगा। आपकी प्रार्थनाएं अब तक फलदायी रही हैं।

Dalai Lama turns 90: दलाई लामा ने अपने उत्तराधिकारी की घोषणा को लेकर जारी अफवाहों पर एक प्रकार से विराम लगाते हुए शनिवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह लोगों की सेवा के लिए 30-40 साल और जीवित रहेंगे। मैकलोडगंज में मुख्य दलाई लामा मंदिर त्सुगलागखांग में रविवार को आयोजित होने वाले जन्मदिवस कार्यक्रम से पूर्व दीर्घायु प्रार्थना समारोह में तेनजिन ग्यात्सो ने कहा कि उन्हें ‘‘स्पष्ट संकेत’’ मिल रहे हैं कि अवलोकितेश्वर का आशीर्वाद उनके साथ है।

तिब्बत के आध्यात्मिक नेता ने कहा, ‘‘कई भविष्यवाणियों को देखते हुए मुझे लगता है कि मुझ पर अवलोकितेश्वर का आशीर्वाद है। मैंने अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। मुझे उम्मीद है कि मैं अभी 30-40 साल और जीवित रहूंगा। आपकी प्रार्थनाएं अब तक फलदायी रही हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि हमने अपना देश खो दिया है और हम भारत में निर्वासन में रह रहे हैं तथा यहीं मैं जीवात्माओं को काफी लाभ पहुंचाने में सक्षम रहा हूं। वे यहां धर्मशाला में रह रहे हैं। मैं जितना संभव हो सके, जीवात्माओं को लाभ पहुंचाने और उनकी सेवा करने की इच्छा रखता हूं।’’ भाषा शोभना नेत्रपाल नेत्रपाल

Web Title: Dalai Lama turns 90 McLeodganj why celebrations tinged anxieties live 30-40 more years serve people Lama puts end rumours announcement successor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे