दलाई लामा ने महिलाओं पर की गई टिप्पणी के लिए मांगी माफी, ये दिया था आपत्तिजनक बयान
By भाषा | Updated: July 3, 2019 05:57 IST2019-07-03T05:57:16+5:302019-07-03T05:57:16+5:30
साक्षात्कार के दौरान दलाई लामा से पूछा गया था कि उनका उत्तराधिकारी एक महिला हो सकती है तो इस पर उन्होंने हंसते हुए कहा था कि उसे आकर्षक होना चाहिए।

File Photo
दलाई लामा ने बीबीसी पर हाल ही में दिए गए साक्षात्कार के दौरान महिलाओं पर की गई अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली। उनके कार्यालय ने कहा कि तिब्बत के आध्यात्मिक नेता ने हमेशा महिलाओं को एक उत्पाद की तरह पेश किए जाने का विरोध किया है।
साक्षात्कार के दौरान उनसे पूछा गया था कि उनका उत्तराधिकारी एक महिला हो सकती है तो इस पर उन्होंने हंसते हुए कहा था कि उसे आकर्षक होना चाहिए। दलाई लामा के कार्यालय ने यहां एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया है कि आध्यात्मिक नेता का मकसद किसी को चोट पहुंचाना नहीं था। और उन्हें बेहद दुख है कि उनकी बात से लोगों को दुख पहुंचा है।
उन्होंने माफी की पेशकश की है। वहीं इसी साक्षात्कार में यूरोप में शरणार्थी संकट के सवाल पर दिए गए जवाब को लेकर उनके कार्यालय ने कहा कि हो सकता है उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया हो। तिब्बत के आध्यात्मिक नेता खुद निर्वासित हैं।
उन्होंने कहा था कि यूरोप को एक निश्चित सीमा तक ही शरणार्थियों को लेना चाहिए और उनका लक्ष्य होना चाहिए कि वह उन्हें उनके देश भेजें। उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन क्या पूरा यूरोप मुस्लिम देश बन जाएगा? असंभव। या फिर अफ्रीकी देश बन जाएगा। यह भी असंभव। यूरोप को यूरोपीय लोगों के लिए ही रखें।’’
बयान में कहा गया कि अनौपचारिक रूप से दिए गए बयान में कभी-कभी ऐसा होता है। हो सकता है कि किसी एक सांस्कृतिक परिपेक्ष्य में यह अच्छा हो लेकिन जब यह किसी और अन्य में लाया जाता है तो अनुवाद में उसका हास्य खो जाता है। भाषा स्नेहा नरेश नरेश