राजस्थान में 10 वर्षीय अपनी बेटी से बलात्कार करने के आरोप में दिहाड़ी मजदूर गिरफ्तार

By भाषा | Published: January 23, 2021 05:25 PM2021-01-23T17:25:19+5:302021-01-23T17:25:19+5:30

Daily wage laborer arrested for raping 10-year-old daughter in Rajasthan | राजस्थान में 10 वर्षीय अपनी बेटी से बलात्कार करने के आरोप में दिहाड़ी मजदूर गिरफ्तार

राजस्थान में 10 वर्षीय अपनी बेटी से बलात्कार करने के आरोप में दिहाड़ी मजदूर गिरफ्तार

कोटा(राजस्थान), 23 जनवरी बूंदी जिले के एक गांव में अपनी 10 वर्षीय बेटी से तीन-चार महीनों तक बार-बार बलात्कार करने के आरोप में 30 वर्षीय एक व्यक्ति को यहां गिरफ्तार किया गया है। वह मध्यप्रदेश का रहने वाला है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति दिहाड़ी मजदूर है और मध्य प्रदेश के रायसेन जिले का रहने वाला है।

डाबी पुलिस थाने के प्रभारी संपत सिंह ने बताया कि अपनी 10 वर्षीय बेटी से तीन-चार महीने तक बार-बार बलात्कार करने के आरोप में उसे शुक्रवार शाम गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि ग्राम सरपंच ने इलाके में इस लड़की के साथ कुछ अप्रिय होने की एक शिकायत मिलने पर बृहस्पतिवार को पुलिस को इस बारे में सूचना दी थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पीड़िता तथा उसके सात वर्षीय भाई और पांच वर्षीय बहन को वहां से मुक्त कराया तथा बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार की दरम्यानी रात उन्हें बाल कल्याण समिति के पास ले गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता ने समिति और एक महिला कांस्टेबल की पूछताछ के दौरान यह खुलासा किया कि उसके पिता ने बार-बार उसका बलात्कार किया। उसने यह भी बताया कि उसके पिता ने शराब के नशे में मकर सक्रांति के दिन उसका कई बार बलात्कार किया, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई ।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा किया करता था और उसे उसके मायके छोड़ आया था। साथ ही, वह अपने तीनों बच्चों को चार महीने पहले बूंदी जिले के डाबी इलाके में लाया था, जहां उसने किराये पर मकान ले रखा है और दिहाड़ी मजदूरी करता है।

उन्होंने बताया कि समिति के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को शनिवार की शाम अदालत में पेश किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि समिति के आदेश पर पीड़िता और उसके भाई-बहन को बूंदी में अलग-अलग आश्रय गृहों में भेज दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Daily wage laborer arrested for raping 10-year-old daughter in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे