दादरी में फैली दहशत, एक ही समुदाय पर फायरिंग की पांच वारदातें आईं सामने

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 14, 2018 06:01 AM2018-08-14T06:01:53+5:302018-08-14T06:01:53+5:30

दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा के दादरी में इन दिनों दहशत का रूप देखने को मिल रहा है। एनडीटी की खबर के मुताबिक यहां रात के अंधेरे में कुछ लोग बाइक से आते हैं एक समुदाय(मुस्लिम) के लोगों पर लगातार लोगी चला रहे हैं।

dadri five incidents of firing on the same style | दादरी में फैली दहशत, एक ही समुदाय पर फायरिंग की पांच वारदातें आईं सामने

दादरी में फैली दहशत, एक ही समुदाय पर फायरिंग की पांच वारदातें आईं सामने

दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा के दादरी में इन दिनों दहशत का रूप देखने को मिल रहा है। एनडीटी की खबर के मुताबिक यहां रात के अंधेरे में कुछ लोग बाइक से आते हैं एक समुदाय(मुस्लिम) के लोगों पर लगातार लोगी चला रहे हैं। इस तरह की घटनाएं पिछले एक महीने के अंदर पांच बार हुई हैं जिनमें पांच लोग घायल हुए हैं। यहां तक की एक की तो जान पर तक बन गई। 

ऐसे में इलाके में हर किसी के मन में एक सवाल है कि आखिर ऐसा कौन कर रहा है और क्यों? दादरी में रहने वाले फ़ैयाज़ अहमद का इस मामले पर कहना है कि पिछले महीने वह 10 जुलाई को रात करीब 10:30 बजे अपने घर लौट रहे थे, तभी दादरी मेन रोड पर बाइक पर आए 2 लोगों ने पीछे से आकर उनकी कमर के पीछे गोली मार दी। 

जिसके बाद एम्स में उनका इलाज चला था। उनका कहना है कि उस समय उनके पास पैसे भी थे जिनको नहीं लूटा गया। हांलाकि उनका कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और ये सब दो समुदायों के बीच माहौल बिगाड़ने के कारण कोई कर रहा है। वहीं, एक फैजान नाम के लड़के का कहना है कि जब वह पिता के साथ रात को घर आ रहा था तो करीब 9 बजकर 40 मिनट पर बाइक पर सवार 2 लोग पीछे से आए और उसकी कमर के पीछे गोली मार दी। ऐसे में अब एक बच्चे से किसी की क्या दुश्मनी होगी।

हांलाकि बच्चे की जान तो बच गई लेकिन सवाल वहीं हैं। इस तरह की 5 घटनाएं होने के बाद अब स्थिति ये है कि लोग घरों से बाहर जाने में डर रहे हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता नवीन भाटी का कहना है कि दादरी में हिन्दू और मुस्लिम समुदायों के लोग रहते हैं।

ऐसे में कोई जानकर ऐसा करके दो समुदायों को लड़वाने की कोशिश कर रहा है। ये कोई सिरफिरा इंसान नहीं करता अगर वो करता तो किसी एक समुदाय के लोगों को ही गोली नहीं मारता, सबको मारता। वहीं, पुलिस का अभी तक इस प्रकरण पर कोई बयान नहीं आया है।


भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करे

Web Title: dadri five incidents of firing on the same style

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे