नयी दिल्ली, 30 जुलाई केंद्र शासित प्रदेश दादरा व नगर हवेली और दमन दीव ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल के लक्ष्य को हासिल कर लिया है ।
जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि दादरा व नगर हवेली और दमन दीव केंद्र शासित प्रदेश की टीम ने दो साल से भी कम समय में हर घर नल से जल के लक्ष्य को हासिल किया है ।
इससे पहले, गोवा, तेलंगाना, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह और पुडुचेरी भी इस लक्ष्य को हासिल कर चुके हैं ।
मंत्रालय के बयान के अनुसार, हरियाणा भी हर घर नल से जल पहुंचने वाला राज्य बनने की तरफ बढ़ रहा है। हरियाणा के 22 जिलों में महेंद्रगढ़ 19वां जिला है जो गुरुवार को हर घर जल जिला बन गया है। इसके साथ ही प्रदेश के 19 जिलों में घर घर पानी का कनेक्शन पहुंच गया है।
जल शक्ति मंत्रालय ने 15 अगस्त, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद जल जीवन मिशन- हर घर जल योजना शुरू की। उसके बाद से 30 जुलाई 2021 तक 4 करोड़ 61 लाख 63 हजार 405 नए नल कनेक्शन इस योजना के तहत दिये गए हैं।
शेखावत ने कहा कि अब कारगिल-लद्दाख जैसे दुर्गम क्षेत्र के बीच बसे गांवों में भी नल कनेक्शन पहुंचना शुरू हुआ है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।