दबंगों ने दो दारोगा और पुलिसकर्मियों समेत नौ लोगों को पथराव में घायल किया, तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 24, 2021 18:36 IST2021-09-24T18:36:52+5:302021-09-24T18:36:52+5:30

Dabangs injured nine people including two policemen and policemen in stone pelting, three arrested | दबंगों ने दो दारोगा और पुलिसकर्मियों समेत नौ लोगों को पथराव में घायल किया, तीन गिरफ्तार

दबंगों ने दो दारोगा और पुलिसकर्मियों समेत नौ लोगों को पथराव में घायल किया, तीन गिरफ्तार

बहराइच (उप्र) 24 सितंबर उतर प्रदेश के बहराइच के कोतवाली नगर क्षेत्र में डाक्टर्स रोड पर कथित दबंगों द्वारा हमले से घायल दवा व्यवसायी को बचाने पहुंचे पुलिस बल पर गुस्साए एक समूह द्वारा किए गये भारी पथराव में दो उप निरीक्षकों (दारोगा) सहित नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात हुई इस घटना में पुलिस ने दो भाइयों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मोहित शुक्ला नाम के शख्स ने दुकान बंद करने के दौरान किसी रंजिश को लेकर दवा व्यवसायी मनोज शर्मा पर किसी भारी वस्तु से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर और हाथ में चोट लग गई।

उन्होंने बताया कि हमलावर ने अपने पिता, भाई और एक अन्य व्यक्ति की मदद से दुकान में घुसकर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची कोतवाली नगर की पुलिस के एक उप निरीक्षक भी व्यापारी को बचाते समय पथराव से घायल हो गये।

कोतवाली पुलिस जब हमलावरों को काबू न कर सकी तो पास के दो और थानों की पुलिस ने हमलावरों को घेर लिया। इस बीच बाजार में सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी और शोर शराबे के बीच आरोपियों ने हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए पथराव जारी रखा।

बहराइच की पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने शुक्रवार को बताया कि घटना में दो उपनिरीक्षक, छह आरक्षी और दवा व्यवसायी सहित कुल नौ लोग घायल हुए हैं जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सुजाता ने कहा कि मामले में दो प्राथमिकी एक दवा व्यवसायी द्वारा और दूसरी उप निरीक्षक अशोक कुमार जायसवाल द्वारा चार लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है, जिनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dabangs injured nine people including two policemen and policemen in stone pelting, three arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे