चक्रवाती तूफान 'फोनी' से अगले कुछ घंटों में तबाही की आशंका, दक्षिणी राज्यों में अलर्ट जारी

By भाषा | Published: April 29, 2019 09:51 AM2019-04-29T09:51:18+5:302019-04-29T09:51:18+5:30

भारतीय मौसम विभाग श्रीलंका, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटों के मछुआरों को सलाह दी है कि वे समुद्र में न उतरें।

Cyclonic storm 'Fani' fears devastation in next few hours, alert continues in southern states | चक्रवाती तूफान 'फोनी' से अगले कुछ घंटों में तबाही की आशंका, दक्षिणी राज्यों में अलर्ट जारी

चक्रवाती तूफान 'फोनी' से अगले कुछ घंटों में तबाही की आशंका, दक्षिणी राज्यों में अलर्ट जारी

Highlightsकेरल में छिटपुट स्थानों पर 29 और 30 अप्रैल को भारी वर्षा होने की संभावना है।भारतीय मौसम विभाग श्रीलंका, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटों के मछुआरों को सलाह दी है कि वे समुद्र में न उतरें।

भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव वाला क्षेत्र शनिवार को एक चक्रवाती तूफान ‘फोनी’ में तब्दील हो गया जो आगे ‘‘गंभीर चक्रवाती तूफान’’ में तब्दील होगा। भारतीय मौसम विभाग के चक्रवात चेतावनी प्रभाग के अनुसार चक्रवात फोनी के 30 अप्रैल की शाम में उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों के पास पहुंचने की संभावना है। चक्रवात फोनी वर्तमान में पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर और पास के दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी में स्थित है।

आशंका जताई जा रही है कि बुधवार 1 मई की शाम तक यह उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा। 29 अप्रैल से एक मई के बीच पुडुचेरी, तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश में तट पर और उसके पास समुद्र में स्थिति बेहद खतरनाक हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग श्रीलंका, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटों के मछुआरों को सलाह दी है कि वे समुद्र में न उतरें।

भारतीय मौसम विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, ‘‘हमारे आकलन के अनुसार, आज की स्थिति के अनुसार यह आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटों के पास पहुंच जाएगा, लेकिन इसके उससे टकराने की संभावना नहीं है। तट पर पहुंचने से पहले यह मुड़ सकता है। हम इसके रास्ते पर नजर रखे हुए हैं।’’ महापात्र चक्रवात चेतावनी प्रभाग के प्रमुख भी हैं। 

चेन्नई में क्षेत्रीय चक्रवात चेतावनी केंद्र के निदेशक एस बालचंद्रन ने कहा कि ‘फोनी’ के अगले 24 घंटे में एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के सुझाव पर तूफान का नाम ‘फोनी’ रखा गया है। केरल में छिटपुट स्थानों पर 29 और 30 अप्रैल को भारी वर्षा होने की संभावना है। 30 अप्रैल और एक मई को उत्तर तटीय तमिलनाडु और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है।

Web Title: Cyclonic storm 'Fani' fears devastation in next few hours, alert continues in southern states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे