चक्रवात ‘यास’ : बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में सेना ने 700 लोगों को बचाया

By भाषा | Updated: May 26, 2021 22:42 IST2021-05-26T22:42:49+5:302021-05-26T22:42:49+5:30

Cyclone 'Yas': Army rescues 700 people in East Midnapore, Bengal | चक्रवात ‘यास’ : बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में सेना ने 700 लोगों को बचाया

चक्रवात ‘यास’ : बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में सेना ने 700 लोगों को बचाया

कोलकाता, 26 मई सेना ने पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के विभिन्न हिस्सों से लगभग 700 लोगों को बचाया है जो चक्रवात ‘यास’ से बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

राज्य का बड़ा तटीय क्षेत्र जलमग्न हो गया है।

इस संबंध में एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि सेना ने दक्षिण 24 परगना और हावड़ा में भी विभिन्न जगहों से फंसे हुए लोगों को बचाया।

सेना ने पश्चिम बंगाल में राहत एवं बचाव कार्य के लिए 17 कॉलम तैनात किए हैं जिनमें उपकरणों और नौकाओं से लैस दक्ष कर्मी शामिल हैं।

भारतीय तटरक्षक बल ने भी अपने पोत और हेलीकॉप्टर तैनात किया है।

चक्रवात बुधवार सुबह पड़ोसी राज्य ओडिशा के तट से टकराया।

तटरक्षक बल ने कहा, ‘‘बंगाल की खाड़ी में तैनात किए गए तीन तटरक्षक पोत और एक हेलीकॉप्टर क्षेत्र में स्थिति के आकलन और किसी नाविक के फंसे होने की स्थिति में उसे तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के लिए तीव्रतम गति से बंगाल और ओडिशा के तटीय क्षेत्रों की ओर मोड़ दिए गए हैं।’’

इसने एक बयान में कहा कि तटरक्षक बल का डोर्नियर विमान मौसम ठीक होने के बाद प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cyclone 'Yas': Army rescues 700 people in East Midnapore, Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे