चक्रवात ‘ताउते’ की वजह से मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हुई बारिश, चली तेज ठंडी हवाएं

By भाषा | Updated: May 20, 2021 18:11 IST2021-05-20T18:11:12+5:302021-05-20T18:11:12+5:30

Cyclone 'Toute' caused rain in different parts of Madhya Pradesh, strong cold winds | चक्रवात ‘ताउते’ की वजह से मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हुई बारिश, चली तेज ठंडी हवाएं

चक्रवात ‘ताउते’ की वजह से मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हुई बारिश, चली तेज ठंडी हवाएं

भोपाल, 20 मई अरब सागर के तटीय इलाकों में आये चक्रवात ‘ताउते’ की वजह से पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रूक-रूक कर बारिश हुई तथा तेज ठंडी हवाएं चली।

इससे मध्य प्रदेश के अधिकतर भागों में गर्मी से राहत मिल गई और मौसम सुहावना हो गया।

यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पी के साहा ने बृहस्पतिवार को दी है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्राय: समूचे मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे से बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक) बारिश दर्ज की गई।’’

साहा ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल, रीवा, जबलपुर एवं सागर संभागों में अधिकतर स्थानों पर, ग्वालियर-चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा शेष संभागों के जिलों में कही-कहीं पर वर्षा हुई।

उन्होंने कहा कि राज्य के मनगवां एवं रामनगर में आठ-आठ सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि सिहावल, कुसमी एवं अटेर में सात-सात सेंटीमीटर, राजनगर एवं विजयराघौगढ़ में छह-छह सेंटीमीटर, गुढ, सीधी, पन्ना, गोहद एवं मुरैना में पांच-पांच सेंटीमीटर, खजुराहो में चार सेंटीमीटर तथा अम्बाह, लखनादौन, सतना, उमरिया एवं अमरपाटन में तीन-तीन सेंटीमीटर वर्षा हुई।

साहा ने बताया कि मध्यप्रदेश में बुधवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस मंडला एवं खंडवा में दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के शहडोल, रीवा, जबलपुर, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं पर गरज के साथ बिजली चमकने या गिरने एवं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cyclone 'Toute' caused rain in different parts of Madhya Pradesh, strong cold winds

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे