चक्रवात : पुडुचेरी में लागू निषेधाज्ञा वापस ली गई

By भाषा | Published: November 26, 2020 06:34 PM2020-11-26T18:34:18+5:302020-11-26T18:34:18+5:30

Cyclone: Injured injunction applied in Puducherry | चक्रवात : पुडुचेरी में लागू निषेधाज्ञा वापस ली गई

चक्रवात : पुडुचेरी में लागू निषेधाज्ञा वापस ली गई

पुडुचरी, 26 नवंबर चक्रवात के मद्देनजर केन्द्र शासित प्रदेश में 24 नवंबर से लागू निषेधाज्ञा वापस ले ली गई है।

सीआरपीसी की धारा 144 के तहत लागू निषेधाज्ञा को वापस लेते हुए जिला मजिस्ट्रेट पूर्वा गर्ग ने कहा कि चक्रवात के मद्देनजर शुरुआती आकलन के अनुरूप प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का, राहत और बचाव का काम पूरा कर लिया और केन्द्र शासित प्रदेश में कहीं से भी जनहानि या संपत्ति को अधिक नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं है।

उन्होंने कहा कि 24 नवंबर से आज सुबह छह बजे तक लागू निषेधाज्ञा वापस ली जाती है।

इस बीच, उपराज्यपाल किरण बेदी ने पुडुचेरी के लोगों को संबोधित करते हुए अपने संदेश में सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही प्रशासन चक्रवात से उत्पन्न हालात से निपटने और जान-माल की सुरक्षा करने में सफल रहा है।

पुडुचेरी और कराईकल के जिलाधिकारियों की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, पेड़ों के उखड़ने के अलावा अन्य किसी हानि की सूचना नहीं है।

बेदी ने कहा, ‘‘स्थानीय सरकार की मदद के लिए एनडीआरएफ की तैनाती के लिए मैं केन्द्र को धन्यवाद देती हूं।’’

केन्द्र शासित प्रदेश के राहत एवं पुनर्वास आयुक्त ए. अंबारासू ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पुडुचेरी में सबकुछ सामान्य हो गया है आर जान-माल की कोई हानि नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि जहां बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी, वहां उसे भी अविलंब बहाल कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने चक्रवात से प्रभावित विभिन्न इलाकों का दौरा किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cyclone: Injured injunction applied in Puducherry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे