चक्रवात: मुंबई में तीन नौकाओं पर सवार 29 लोगों को बचाया गया

By भाषा | Updated: May 18, 2021 23:05 IST2021-05-18T23:05:03+5:302021-05-18T23:05:03+5:30

Cyclone: 29 people aboard three boats rescued in Mumbai | चक्रवात: मुंबई में तीन नौकाओं पर सवार 29 लोगों को बचाया गया

चक्रवात: मुंबई में तीन नौकाओं पर सवार 29 लोगों को बचाया गया

मुंबई, 18 मई मुंबई पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने अरब सागर में चक्रवात ताउते के कारण बहीं तीन नौकाओं पर सवार कम से कम 29 लोगों को मंगलवार को यहां आंग्रे जेटी के निकट बचा लिया।

अधिकारियों ने बताया कि चक्रवात के कारण मछलियां पकड़ने की दो नौकाओं समेत तीन नौकाएं समुद्र में बह गई थीं।

एक अधिकारी ने बताया कि एमवी सरस्वती और एमवी काजल पर 22 लोग सवार थे। ये नौकाएं मझगांव डॉक लिमिटेड (एमडीएल) के निकट बह गई थी।

उन्होंने बताया कि एमवी सरस्वती केंद्र सरकार की एक जहाजरानी सर्वेक्षण नौका है।

अधिकारी ने बताया कि दोनों नौकाओं पर 11-11 लोग सवार थे और सीआईएसएफ, एमडीएल और पुलिस अधिकारी उन्हें किनारे पर सुरक्षित लेकर आए।

उन्होंने बताया कि एक अन्य पोत एमवी प्रीतिसागर पर सवार सात लोगों को मंगलवार को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे उस समय बचा लिया गया, जब नौका डूबने ही वाली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cyclone: 29 people aboard three boats rescued in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे