साइबर ठगों ने पीडब्ल्यूडी के पूर्व अधिकारी के खाते से 12.5 लाख रुपए निकाले

By भाषा | Updated: July 28, 2021 14:05 IST2021-07-28T14:05:55+5:302021-07-28T14:05:55+5:30

Cyber thugs withdraw Rs 12.5 lakh from former PWD officer's account | साइबर ठगों ने पीडब्ल्यूडी के पूर्व अधिकारी के खाते से 12.5 लाख रुपए निकाले

साइबर ठगों ने पीडब्ल्यूडी के पूर्व अधिकारी के खाते से 12.5 लाख रुपए निकाले

नोएडा, 28 जुलाई साइबर ठगों ने विद्युत विभाग के कर्मचारी बनकर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी के खाते से साढ़े बारह लाख रुपए निकाल लिए। घटना की रिपोर्ट पीड़ित ने थाना सेक्टर 20 में दर्ज कराई है।

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि सेक्टर 30 में रहने वाले अनिल कुमार शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 24 जुलाई को उनके फोन पर एक मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने स्वयं को उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन का कर्मचारी बताया। शिकायत के मुताबिक उसने पीड़ित से बिजली के बकाये बिल का तुरंत भुगतान करने को कहा तथा एक एप्लीकेशन को मोबाइल फोन पर डाउनलोड करने को कहा जिसके माध्यम से बिल का भुगतान घर बैठे कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि साइबर ठग ने अनिल कुमार शर्मा को अपनी बातों में उलझा कर, उनसे मोबाइल फोन पर एक ऐप डाउनलोड करवाया तथा उनसे 10 रुपए का ट्रांसफर करवाया। इसी बीच उसने उनके खाते को हैक कर लिया, तथा ओटीपी नंबर आदि हासिल कर उनके अकाउंट से 12,50,000 निकाल लिए। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cyber thugs withdraw Rs 12.5 lakh from former PWD officer's account

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे