साइबर स्पेस और सोशल मीडिया का इस्तेमाल समझदारी से किया जाना चाहिए: एनएचआरसी प्रमुख

By भाषा | Updated: July 2, 2021 01:00 IST2021-07-02T01:00:35+5:302021-07-02T01:00:35+5:30

Cyber space and social media should be used wisely: NHRC chief | साइबर स्पेस और सोशल मीडिया का इस्तेमाल समझदारी से किया जाना चाहिए: एनएचआरसी प्रमुख

साइबर स्पेस और सोशल मीडिया का इस्तेमाल समझदारी से किया जाना चाहिए: एनएचआरसी प्रमुख

नयी दिल्ली, एक जुलाई राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरुण मिश्रा ने बृहस्पतिवार को 15 दिन के ऑनलाइन इंटर्नशिप कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि सोशल मीडिया समेत साइबर स्पेस का इस्तेमाल समझदारी से किया जाना चाहिए।

आयोग ही इस इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।

उन्होंने विद्यार्थियों को देश के लोगों के सामने पेश आ रही समस्याओं का हल तलाशने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि विशेषज्ञों द्वारा मानवाधिकार के विषय पर आयोजित किए जा रहे सत्रों का वे सर्वोत्तम इस्तेमाल करें।

इस ऑनलाइन इंटर्शनिप कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों के 50 विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं।

न्यायमूर्ति मिश्रा ने कहा कि प्रवासी श्रमिक, मानव तस्करी, जेलों में सहित भीड़भाड़ कुछ ऐसी समस्याएँ हैं, जिसका देश सामना कर रहा है और इसपर अलग-अलग पक्षों को ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और साइबर स्पेस का इस्तेमाल समझदारी से किया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cyber space and social media should be used wisely: NHRC chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे