राजस्थान के जोधपुर व भरतपुर शहर में खुलेगा साइबर पुलिस थाना
By भाषा | Updated: July 9, 2021 16:26 IST2021-07-09T16:26:44+5:302021-07-09T16:26:44+5:30

राजस्थान के जोधपुर व भरतपुर शहर में खुलेगा साइबर पुलिस थाना
जयपुर, नौ जुलाई राजस्थान सरकार ने साइबर अपराधों पर नियंत्रण के लिए जयपुर के बाद अब जोधपुर व भरतपुर में भी साइबर पुलिस थाना खोलने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में गृह विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
सरकारी बयान के अनुसार साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए जोधपुर आयुक्तालय व भरतपुर में पहले से ही साइबर अपराधों से संबंधित इकाई स्थापित है, जिसमें एक पुलिस उपाधीक्षक, दो निरीक्षक एवं तीन उपनिरीक्षकों सहित 15-15 पद स्वीकृत हैं।
गृह विभाग ने साइबर अपराध इकाई के इन 15 पदों को सम्मिलित करते हुए जोधपुर व भरतपुर में साइबर पुलिस थाना खोलने का प्रस्ताव भेजा था जिसे मंजूर कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।