इस साल कट ऑफ ज्यादा रह सकती है: डीयू कॉलेजों के प्राचार्य

By भाषा | Updated: September 28, 2021 22:20 IST2021-09-28T22:20:11+5:302021-09-28T22:20:11+5:30

Cut off may be higher this year: Principals of DU colleges | इस साल कट ऑफ ज्यादा रह सकती है: डीयू कॉलेजों के प्राचार्य

इस साल कट ऑफ ज्यादा रह सकती है: डीयू कॉलेजों के प्राचार्य

नयी दिल्ली, 28 सितंबर दिल्ली विश्वविद्यालय में इस बार कट ऑफ पिछले साल की तुलना में अधिक रह सकती है, क्योंकि इस बार सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 70,000 से ज्यादा विद्यार्थियों ने 95 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं। यह जानकारी कॉलेज के प्राचार्यों ने मंगलवार को दी ।

विश्वविद्यालय पहली कट-ऑफ सूची एक अक्टूबर को जारी करेगा और इस बीच, कॉलेज पंजीकरण डेटा का विश्लेषण करने के लिए बैठकें कर रहे हैं।

एक कॉलेज के प्राचार्य ने नाम न छापने के अनुरोध पर बताया कि वह डेटा का विश्लेषण कर रहे हैं और इस बार कट-ऑफ पिछले साल की तुलना में अधिक होगी।

मिरांडा हाउस कॉलेज की प्राचार्य डॉ बिजयलक्ष्मी नंदा ने कहा कि उन्होंने सीबीएसई स्कूलों के प्रधानाचार्यों से बात की है और उन्होंने उन्हें बताया कि इस साल 95 प्रतिशत या इससे अधिक अंक हासिल करने वाले छात्रों की संख्या थोड़ी अधिक है।

उन्होंने कहा कि कॉलेज में किसी भी पाठ्यक्रम के लिए शत-प्रतिशत कट-ऑफ नहीं होगी। नंदा ने कहा, “कट-ऑफ में पिछली बार की तुलना में थोड़ा बदलाव किया जाएगा। कट-ऑफ 100 फीसदी के करीब होगी लेकिन हम उनके साथ यथार्थवादी होंगे।”

उन्होंने कहा कि राजनीति विज्ञान (ऑनर्स), बीए प्रोग्राम के कुछ विषयों में, भौतिकी (ऑनर्स) आदि जैसे पाठ्यक्रमों में कटऑफ में वृद्धि 0.25 प्रतिशत से 0.5 फीसदी की होगी। पिछले साल लेडी श्रीराम कॉलेज में तीन पाठ्यक्रमों के लिए 100 फीसदी कट ऑफ थी।

राजधानी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश गिरी ने कहा कि उनके कॉलेज में सभी पाठ्यक्रमों में पिछले साल की तुलना में कट-ऑफ में दो प्रतिशत की वृद्धि होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cut off may be higher this year: Principals of DU colleges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे