संस्कृति मंत्री पटेल ने ऑक्सीजन की मांग करने वाले व्यक्ति को दो थप्पड़ मारने की बात कही
By भाषा | Updated: April 23, 2021 01:22 IST2021-04-23T01:22:11+5:302021-04-23T01:22:11+5:30

संस्कृति मंत्री पटेल ने ऑक्सीजन की मांग करने वाले व्यक्ति को दो थप्पड़ मारने की बात कही
दमोह (मप्र), 22 अप्रैल केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल का बृहस्पतिवार को एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह बीमार मां के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग करने वाले एक व्यक्ति को ''दो थप्पड़'' लगाने की बात कहते सुने जा सकते हैं।
एक तरफ जहां विपक्ष ने इस घटना को लेकर मंत्री पर निशाना साधा है, वहीं, पटेल से इस वीडियो को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।
जिला अस्पताल से दो दिन पहले ऑक्सीजन सिलेंडर लूटे जाने की घटना के बाद दमोह से सांसद पटेल अस्पताल का दौरान करने पहुंचे थे।
इस दौरान, एक व्यक्ति ने अपनी कोविड-19 पीड़ित मां के लिए पटेल से ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने की मांग की।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब बातचीत के दौरान व्यक्ति ने पटेल की तरफ उंगली उठाई तो गुस्साए मंत्री ने उससे उंगली नीचे करने का इशारा किया और कहा, '' ऐसे बोलेगा तो दो खाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।