CSDS-LOKNITI Survey: यूपी में जनकल्याणकारी योजनाओं और धार्मिक ध्रुवीकरण ने दिलाई भाजपा को बड़ी जीत
By विशाल कुमार | Published: March 12, 2022 03:01 PM2022-03-12T15:01:19+5:302022-03-12T15:13:02+5:30
CSDS-लोकनीति द्वारा चुनाव बाद किए गए सर्वेक्षण में पाया गया कि मतदाता चार राज्यों में राज्य सरकारों की तुलना में केंद्र सरकार से अधिक संतुष्ट थे। पंजाब में मतदाता केंद्र और राज्य दोनों सरकारों से बड़े स्तर पर असंतुष्ट थे।
नई दिल्ली: केंद्र सरकार की कहीं अधिक लोकप्रियता, कल्याणकारी योजनाओं के सकारात्मक प्रभाव और खासकर उत्तर प्रदेश में तेजी से धार्मिक ध्रुवीकरण के कारण उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में भाजपा की जीत हुई।
द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, यह जानकारी सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसायटीज (सीएसडीएस) और लोकनीति द्वारा चुनाव बाद किए गए सर्वेक्षण में सामने आया है।
इन कारकों के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में दो दलों के बीच सीधी लड़ाई ने भी भाजपा को फायदा पहुंचाया। यही कारण पंजाब में आप की भारी जीत का भी रहा। वहीं, गोवा की बहुदलीय लड़ाई में भी भाजपा को अपेक्षाकृत फायदा मिला।
सर्वेक्षण में पाया गया कि मतदाता चार राज्यों में राज्य सरकारों की तुलना में केंद्र सरकार से अधिक संतुष्ट थे। पंजाब में मतदाता केंद्र और राज्य दोनों सरकारों से बड़े स्तर पर असंतुष्ट थे।
आधे से अधिक उत्तरदाताओं ने पंजाब में कोविड-19 से संबंधित मौतों के लिए सरकार को दोषी ठहराया, तो वहीं उत्तर प्रदेश के एक तिहाई और उत्तराखंड में इससे भी कम लोगों ने ऐसा किया।
उत्तरदाताओं ने बेरोजगारी और बढ़ती कीमतों को प्रमुख समस्याओं के रूप में गिनाया, लेकिन यूपी, उत्तराखंड और गोवा में भाजपा को अन्य कारकों के साथ-साथ मुफ्त राशन और कैश ट्रांसफर के लाभार्थियों के वोटों के कारण जीत मिली।
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और पंजाब में मतदाताओं को उम्मीदवार से कहीं अधिक मतलब पार्टी से था जिसके कारण यूपी, उत्तराखंड में भाजपा और पंजाब में आप को भारी समर्थन मिला।
वहीं, गोवा में लोगों के लिए पार्टी से कहीं अधिक उम्मीदवार मायने रखते हैं जिसके कारण वहां कड़ा मुकाबला देखने को मिला।