Petrol Diesel Rate: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल हुआ सस्ता, बेंगलुरु और फरीदाबाद समेत इन शहरों में घटे पेट्रोल-डीजल के रेट

By आजाद खान | Published: July 17, 2023 08:26 AM2023-07-17T08:26:14+5:302023-07-17T08:58:01+5:30

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल सस्ता हुआ है। ऐसे में ब्रेंट और डबल्यूटीआई क्रूड दोनों ही गिरावट में कारोबार कर रहे है।

Crude oil became cheaper in international market petrol diesel rates decreased in these cities | Petrol Diesel Rate: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल हुआ सस्ता, बेंगलुरु और फरीदाबाद समेत इन शहरों में घटे पेट्रोल-डीजल के रेट

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsअंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल सस्ता हुआ है। ब्रेंट और डबल्यूटीआई क्रूड दोनों ही गिरावट में कारोबार कर रहे है।ऐसे में देश के कुछ शहरों में भी पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव देखें गए है।

Petrol Diesel Rate: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में आज गिरावट देखी गई है। ऐसे में ब्रेंट और डबल्यूटीआई क्रूड दोनों को गिरावट के साथ कारोबार करते हुए देखा गया है। हालांकि देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखे गए है लेकिन कुछ शहरों में स्थानीय करों की वजह से पेट्रोल-डीजल के रेट में उतार-चढ़ाव देखने को मिले है। 

जानें प्रमुख शहरों के पेट्रोल-डीजल के रेट

बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में पेट्रोल-डीजल के दाम 96.50 रुपए प्रति लीटर की रेट पर बिक रहे है और यहां डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 92.17 रुपए प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है। वहीं अगर बात करेंगे बेंगलुरु की तो यहां पर पेट्रोल-डीजल 101.94 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहे है और डीजल 5 पैसे सस्ता होकर 87.89 रुपए की रेट से बिक रहा है। 

हरियाणा के फरीदाबाद में पेट्रोल 5 पैसा सस्ता हुआ है और यह 97.49 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है वहीं अगर डीजल की बात करें तो यह 90.35 रुपए प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है। हैदराबाद में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यहां पर पेट्रोल 109.66 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 97.82 रुपए प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है। 

लखनऊ और पटना में है आज कितना रेट

लखनऊ में पेट्रोल 10 पैसा महंगा बिक रहा है और यहां पर यह 96.57 रुपए प्रति लीटर पर है। वहीं अगर बात करेंगे डीजल की तो यह यहां पर 10 पैसा महंगा है और यह 89.76 रुपए प्रति लीटर की रेट बिक्री की जा रही है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है और पेट्रोल यहां 107.59 रुपए प्रति लीटर के रेट पर है। वहीं अगर बात करेंगे डीजल की तो यह यहां बिना किसी बदलाव के 94.36 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है। 

जानें चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट

दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपए, डीजल 89.62 रुपए लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपए, डीजल 94.27 रुपए लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपए, डीजल 92.76 रुपए लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपए, डीजल 94.24 रुपए लीटर

Web Title: Crude oil became cheaper in international market petrol diesel rates decreased in these cities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे