सामने आई CRS Report 2020, कोविड-19 के कारण हुई मौतों की कुल संख्या 5 लाख से पार

By मनाली रस्तोगी | Published: May 3, 2022 05:57 PM2022-05-03T17:57:01+5:302022-05-03T18:01:23+5:30

सीआरएस रिपोर्ट 2020 के अनुसार वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में जन्म पंजीकरण में 5.98 लाख की कमी आई है. हालांकि, वर्ष 2018 और 2019 में जन्म पंजीकरण में क्रमशः 11.65 लाख और 15.51 लाख की वृद्धि हुई.

CRS Report 2020 says The total number of deaths that occurred due to COVID-19 is above five lakhs | सामने आई CRS Report 2020, कोविड-19 के कारण हुई मौतों की कुल संख्या 5 लाख से पार

सामने आई CRS Report 2020, कोविड-19 के कारण हुई मौतों की कुल संख्या 5 लाख से पार

Highlightsसीआरएस रिपोर्ट 2020 के अनुसार वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में जन्म पंजीकरण में 5.98 लाख की कमी आई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष 2018 और 2019 में जन्म पंजीकरण में क्रमशः 11.65 लाख और 15.51 लाख की वृद्धि हुई.

नई दिल्ली: सीआरएस रिपोर्ट 2020 के अनुसार कोविड-19 के कारण हुई मौतों की कुल संख्या 5 लाख 23 हजार 693 है. इस दौरान साल 2020 में 1 लाख 48 हजार 994, साल 2021 में 3 लाख 32 हजार 492 और साल 2022 में 42 हजार 207 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई है. 

वहीं, इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में जन्म पंजीकरण में 5.98 लाख की कमी आई है. हालांकि, वर्ष 2018 और 2019 में जन्म पंजीकरण में क्रमशः 11.65 लाख और 15.51 लाख की वृद्धि हुई. इसके अलावा वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में मृत्यु पंजीकरण में 4.75 लाख की वृद्धि हुई है. वर्ष 2018 और 2019 में मृत्यु पंजीकरण में क्रमशः 4.87 लाख और 6.90 लाख की वृद्धि हुई.

Web Title: CRS Report 2020 says The total number of deaths that occurred due to COVID-19 is above five lakhs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे