श्रीनगर में सीआरपीएफ के जवानों ने की लोगों की मदद, आटा चावल सहित बांटे कई जरूरी सामान
By प्रिया कुमारी | Updated: April 10, 2020 11:08 IST2020-04-09T20:54:58+5:302020-04-10T11:08:56+5:30
लॉकडाउन में हो रही परेशानियों को देखते हुए सीआरपीएफ के जवानों ने श्री नगर में लोगों को जरूरत का सामान मुहैया कराया। आईजी राजेश कुमार ने बताया कि हम यहां के परिवारों को 5 किलो चावल, 4 किलो आटा, 2 किलो चीनी, 1 किलो नमक, 2 किलो आलू और 1 लीटर दूध युक्त राशन पैकेट दे रहे हैं।

श्रीनगर में सीआरपीएफ के जवानों ने की लोगों की मदद (Photo-twitter)
कोरोना वायरस के कारण देश भर में हुए लॉकडाउन के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में श्रीनगर में सीआरपीएफ के जवानों ने लॉकडाउन के दौरान कई जिलों जैसे बारामुल्ला और अनंतनाग में जरूरत की वस्तुओं को मुहैया कराया। आईजी राजेश कुमार ने बताया कि हम यहां के परिवारों को 5 किलो चावल, 4 किलो आटा, 2 किलो चीनी, 1 किलो नमक, 2 किलो आलू और 1 लीटर दूध युक्त राशन पैकेट दे रहे हैं। ताकि इन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आए।
सीआरपीएफ जवान गाडियों में वस्तुओं को भरकर लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं। लॉकडाउन के कारण हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कई नंबर भी जारी किए हैं, नंबर पर कॉल करके जरूरी वस्तु मंगा सकते हैं। इस लॉकडाउन से हर व्यक्ति परेशान हैं लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत डेली वेज पर काम करने वालों को हो रही है। हालांकि सरकार ने सबके लिए रहने और खाने का इंतजाम किया है।
Srinagar: CRPF sends essential commodities to different districts in Kashmir incl Baramullah&Anantnag during the lockdown. Rajesh Kumar, IG Operations says "We're giving ration packets containing 5kg rice, 4 kg flour, 2kg sugar,1 kg salt, 2kg potatoes& 1ltr milk to families". pic.twitter.com/EkuHhO1XZ5
— ANI (@ANI) April 9, 2020
वहीं बात करें कोरोना के आंकड़ो की तो कोरोना वायरस महामारी के मामले भारत में बढ़ते जा रहे है। कोविड-19 मामलों की संख्या बुधवार को बढ़कर 5734 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 166 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के 5095 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि 472 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है।