कोरोना वायरस से संक्रमित एक CRPF जवान की मौत, पिछले एक सप्ताह से दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था इलाज
By सुमित राय | Updated: April 28, 2020 19:33 IST2020-04-28T19:23:13+5:302020-04-28T19:33:10+5:30
दिल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक 55 वर्षीय जवान की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हो गई।

कोरोना वायरस से संक्रमित एक CRPF जवान की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में थमने का नाम नहीं ले रहा है और इस महामारी की चपेट में आने से लोगों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को कोरोना वायरस से दिल्ली में एक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक 55 वर्षीय जवान की मौत हो गई है।
सीआरपीएफ ने जानकारी देते हुए बताया, "केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान, जिनको पिछले सप्ताह कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया था और दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका निधन हो गया है।"
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान जिनको पिछले सप्ताह #Coronavirus के लिए पॉजिटिव पाया गया था और दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उनका निधन हो गया है: CRPF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2020
बता दें कि दिल्ली स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के बटालियन के 24 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। सीआरपीएफ की 31वीं बटालियन के 15 जवान 25 अप्रैल को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए, जबकि नौ कर्मी 23 अप्रैल को कोरोना वायरस की चपेट में आए थे।
एक अधिकारी ने बताया था कि 31वीं बटालियन के कर्मियों की जांच तब कराई गई, जब बटालियन जाने वाला एक हेड कॉन्स्टेबल जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। हेड कॉन्स्टेबल नर्सिंग कर्मी के तौर पर कार्यरत है और जम्मू- कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात 162वीं बटालियन का हिस्सा है। वह छुट्टी पर नोएडा आया हुआ था। जवान से जांच के लिए 31वीं बटालियन जाने के लिए कहा गया था और वह 21 अप्रैल को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था।
भारत में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं करीब 30 हजार लोग
अब तक भारत में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में 29974 लोग आ चुके हैं। देशभर में कोरोना वायरस के कारण अब तक 937 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 7026 लोग ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश के बाहर चला गया है और अभी भी भारत में कोरोना वायरस के 22010 एक्टिव केस मौजूद हैं।