छत्तीसगढ़ में शहीद जवानों में त्रिपुरा का सीआरपीएफ जवान भी शामिल

By भाषा | Updated: April 5, 2021 18:30 IST2021-04-05T18:30:23+5:302021-04-05T18:30:23+5:30

CRPF jawan from Tripura also included among the martyred soldiers in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में शहीद जवानों में त्रिपुरा का सीआरपीएफ जवान भी शामिल

छत्तीसगढ़ में शहीद जवानों में त्रिपुरा का सीआरपीएफ जवान भी शामिल

धर्मनगर, पांच अप्रैल छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को हुए नक्सली हमले में शहीद हुए 22 जवानों में त्रिपुरा के शंभू रॉय भी शामिल हैं, जो छुट्टी काटने के बाद महज 12 दिन पहले ड्यूटी पर गए थे।

रॉय उत्तरी त्रिपुरा जिले के भाग्यपुर गांव के रहने वाले थे और सीआरपीएफ की विशेष इकाई ‘कोबरा’ बटालियन में तैनात थे। उनके परिवार को अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि रॉय अब नहीं रहे।

बांग्लादेश की सीमा के नजदीक बसे भाग्यपुर गांव में जैसे ही शंभू की शहादत की खबर पहुंची गांव में मातम का माहौल छा गया।

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देब ने सोशल मीडिया के जरिये बहादुर जवान के सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया।

देब ने रविवार रात को ट्वीट किया, ‘‘त्रिपुरा अपने सपूत के अदम्य साहस और बलिदान को सलाम करता है। शंभू रॉय जी को छत्तीगढ़ में नक्सलियों से मुकाबला करते हुए शहादत मिली। त्रिपुरा की 37 लाख जनता इस दुख की घड़ी में शंभू रॉय जी के परिवार का पूरी तरह से समर्थन करने के लिए खड़ी है।’’

शंभू के पिता दिलीप रॉय पेशे से दिहाड़ी मजदूर हैं। उन्होंने कहा कि उनके बेटे का निधन अपूरणीय क्षति है।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘वह छत्तीसगढ़ ड्यूटी पर गया था, हमने सोचा भी नहीं था कि इतना खराब समाचार हमारा इंतजार कर रहा है।’’

रॉय के पड़ोसी ने उन्हें याद करते हुए कहा कि वह बहुत मेहनती, हमेशा मुसकुराने वाले और दूसरों की मदद करने वाले थे।

भाग्यपुर गांव के स्वपन पॉल ने कहा, ‘‘सीआरपीएफ में भर्ती होने से पहले वह सामाजिक कार्यों में संलग्न थे। सभी गांववाले उनकी मौत से दुखी हैं।’’

शंभू वर्ष 2015 से सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन में थे और बीजापुर इलाके में तैनात थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CRPF jawan from Tripura also included among the martyred soldiers in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे