असम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ सीआरपीएफ जवान का अंतिम संस्कार

By भाषा | Updated: December 26, 2020 23:56 IST2020-12-26T23:56:13+5:302020-12-26T23:56:13+5:30

CRPF jawan cremated with full state honors in Assam | असम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ सीआरपीएफ जवान का अंतिम संस्कार

असम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ सीआरपीएफ जवान का अंतिम संस्कार

गुवाहाटी, 26 दिसंबर जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा किये गए ग्रेनेड हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान मृत्युंजय चेतिया का शनिवार को असम के धेमाजी जिले स्थित उनके गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राज्य सरकार की ओर से धेमाजी के उपायुक्त एन पवार ने गेलुआ गांव के रहने वाले 27 वर्षीय जवान को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वहां सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

अधिकारियों ने कहा कि उनके निकट परिजन को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भी 2017 में बल में शामिल हुए चेतिया के शहीद होने पर शोक जताया।

आतंकवादियों ने बुधवार को मध्य कश्मीर में गांदरबल स्थित दुद्दरहामा इलाके में तौहीद चौक पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक दल पर ग्रेनेड फेंका था, जिसमें तीन जवान घायल हो गए थे। तीनों में शामिल चेतिया ने बाद में श्रीनगर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CRPF jawan cremated with full state honors in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे