Coronavirus: ड्राइवर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद CRPF हेडक्वार्टर सील, आने-जाने की नहीं है इजाजत

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 3, 2020 12:37 IST2020-05-03T12:30:06+5:302020-05-03T12:37:24+5:30

दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 384 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,122 हो गई। सरकार की तरफ से यह जानकारी दी गई। दिल्ली सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कारण तीन और लोगों के मरने की खबर है।

CRPF Delhi Headquarters Sealed After jawan Tests Positive For Coronavirus | Coronavirus: ड्राइवर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद CRPF हेडक्वार्टर सील, आने-जाने की नहीं है इजाजत

सीआरपीएफ के जवान को हुआ कोरोना। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsसीआरपीएफ का एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिल्ली स्थित मुख्यालय को सील कर दिया गया है। शनिवार को सीआरपीएफ की कंपनी के 80 जवानों को पृथक-वास में भेजा गया है।

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप थमता नजर नहीं आ रहा है। रविवार (03 मई) को सीआरपीएफ (केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल) के एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिल्ली स्थित मुख्यालय को सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि CRPF के मुख्यालय में एक ड्राइवर को कोराना हुआ है, जिसके बाद सील किया गया है।

इससे पहले शनिवार को सीआरपीएफ की कंपनी के 80 जवानों को पृथक-वास में भेजा गया है क्योंकि इस कंपनी के एक जवान के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि नया मामला राष्ट्रीय राजधानी के नरेला में तैनात 246वीं बटालियन का है। 

उन्होंने बताया था कि बटालियन को पिछले कुछ सप्ताह से दिल्ली पुलिस के साथ कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है। दिल्ली में 246वीं बटालियन के कांस्टेबल रैंक के एक जवान के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। पूरी कंपनी, करीब 80 कर्मियों को पृथक-वास में भेजा गया है। 

सीआरपीएफ की दिल्ली में ही तैनात 31वीं बटालियन के कम से कम 135 जवान पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। बल के एक उप-निरीक्षक रैंक के 55 वर्षीय एक अधिकारी की मौत भी हुई है।

आपको बता दें, कि दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 384 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,122 हो गई। सरकार की तरफ से यह जानकारी दी गई। दिल्ली सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कारण तीन और लोगों के मरने की खबर है। इसके साथ ही इस बीमारी की वजह से यहां अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले 13 अप्रैल को दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमण के 356 मामले सामने आए थे। शुक्रवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,738 थी। 

देश में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों की संख्या रविवार को 1,301 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 39,980 तक पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 28,046 लोग अब भी संक्रमित हैं जबकि 10,632 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। 

Web Title: CRPF Delhi Headquarters Sealed After jawan Tests Positive For Coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे