मुकेश अंबानी की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ कमांडो मृत मिला, आत्महत्या की आशंका
By भाषा | Updated: January 23, 2020 20:35 IST2020-01-23T20:35:04+5:302020-01-23T20:35:04+5:30
वीआईपी सुरक्षा की शीर्ष 'जेड +' श्रेणी के तहत अंबानी की सुरक्षा का काम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को सौंपा गया है। उनकी पत्नी नीता अंबानी को भी बल की ‘वाई’ श्रेणी के तहत सुरक्षा प्राप्त है।

जवान गुजरात के जूनागढ़ जिले का रहने वाला था और 2014 में बल में शामिल हुआ था।
मुकेश अंबानी की सुरक्षा में तैनात एक सीआरपीएफ कमांडो आरआईएल के चेयरमैन के आवास पर मृत मिला। अधिकारियों के अनुसार या तो उसने आत्महत्या की है या फिर सेवा पिस्तौल के गलती से चलने की वजह से उसकी मौत हुई है।
उन्होंने कहा कि बुधवार को दक्षिण मुंबई स्थित अंबानी के आवास ‘एंटिला’ पर सिपाही बोटारा डी रामभाई मृत मिला। अधिकारियों ने कहा कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि जवान ने आत्महत्या की या गलती से हथियार चलने की वजह से उसकी मौत हुई है। उन्होंने कहा कि हालांकि यह मामला आत्महत्या का लग रहा है।
जवान गुजरात के जूनागढ़ जिले का रहने वाला था और 2014 में बल में शामिल हुआ था। वीआईपी सुरक्षा की शीर्ष 'जेड +' श्रेणी के तहत अंबानी की सुरक्षा का काम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को सौंपा गया है। उनकी पत्नी नीता अंबानी को भी बल की ‘वाई’ श्रेणी के तहत सुरक्षा प्राप्त है।