जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में दूसरा आतंकी हमला, CRPF पेट्रोलिंग टीम पर आतंकियों ने की फायरिंग, 3 जवान शहीद

By सुमित राय | Published: May 4, 2020 07:08 PM2020-05-04T19:08:02+5:302020-05-04T19:50:11+5:30

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा जिले में सोमवार को एक बार फिर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमले को अंजाम दिया और सीआरपीएफ की एक पेट्रोलिंग टीम पर फायरिंग की।

CRPF attacked in Jammu and Kashmir’s Handwara, jawans injured | जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में दूसरा आतंकी हमला, CRPF पेट्रोलिंग टीम पर आतंकियों ने की फायरिंग, 3 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में CRPF पेट्रोलिंग टीम पर आतंकी हमले में 3 जवान शहीद। (फोटो सोर्स- एएनआई)

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की पेट्रोलिंग टीम पर आतंकियों ने हमला कर दिया, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए। आतंकियों ने कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के काजियाबाद इलाके में सीआरपीएफ के एक वाहन को नुकसान पहुंचाया। हमले में 7 जवान घायल भी हुए हैं, जबकि सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को भी मार गिराया।

अधिकारियों ने बताया कि जिले में क्रालगुंद क्षेत्र के वंगाम-कजियाबाद में हमलावरों ने सीआरपीएफ की एक नाका पार्टी पर गोलियां चलाईं। अधिकारियों के अनुसार, इस हमले में सीआरपीएफ के तीन जवानों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि इलाके को घेर लिया गया है तथा हमलावरों को ढूढ़ने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी वहां भेजे गए हैं।

कर्नल और मेजर समेत 5 जवान शहीद

बता दें कि कश्मीर के हंदवाड़ा में ही शनिवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक कर्नल और एक मेजर समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। शहीद होने वालों में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर भी शामिल है। एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर हैदर को मार गिराया।

खुफिया सूचना के आधार पर कि आतंकवादी कुपवाड़ा जिले के चंजी मोहल्ला, हंदवाड़ा में एक घर में लोगों को बंधक बना रहे हैं, सेना और जेके पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। सेना के पांच और जेके पुलिस के एक जवान ने फंसे लोगों को निकालने के लिए उस घर में प्रवेश किया। सेना और पुलिस की टीम ने सफलतापूर्वक लोगों को निकाल लिया। हालांकि इस दौरान टीम को आतंकवादियों ने निशाना बनाया।

Web Title: CRPF attacked in Jammu and Kashmir’s Handwara, jawans injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे