सीमा पार से गोलाबारी: पुंछ में आठ मामलों में अनुग्रह राशि देने को मंजूरी

By भाषा | Updated: October 23, 2021 22:42 IST2021-10-23T22:42:21+5:302021-10-23T22:42:21+5:30

Cross-border shelling: Poonch approves ex-gratia in eight cases | सीमा पार से गोलाबारी: पुंछ में आठ मामलों में अनुग्रह राशि देने को मंजूरी

सीमा पार से गोलाबारी: पुंछ में आठ मामलों में अनुग्रह राशि देने को मंजूरी

जम्मू, 23 अक्टूबर पाकिस्तान की ओर से गई गोलाबारी में जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में घरों को नुकसान तथा मवेशियों के हताहत होने से संबंधित आठ मामलों में शनिवार को अनुग्रह राशि देने को मंजूरी दी गई।

भारत और पाकिस्तान 20 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर नए सिरे से संघर्ष विराम का पालन करने को लेकर सहमत हुए थे और कुछेक बार उल्लंघन को छोड़कर सीमावर्ती निवासियों के लिये यह समझौता राहत लेकर आया है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पुंछ के उपायुक्त इंदर जीत ने अपने कार्यालय कक्ष में पाकिस्तानी गोलाबारी में हुए नुकसान से संबंधित राहत दावों के निपटारे के लिए जिला स्तरीय समन्वय-स्क्रीनिंग समिति की बैठक की अध्यक्षता की।

उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय समिति ने आठ मामलों में अनुग्रह राशि के भुगतान की मंजूरी दी है। इनमें घरों को हुए नुकसान के चार और मवेशियों के हताहत होने के चार मामले शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cross-border shelling: Poonch approves ex-gratia in eight cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे