कटिहार के दो बच्चों के अकाउंट में ट्रांसफर हुए 960 करोड़, बैंक अधिकारियों का भी सिर चकराया , खाते से निकासी पर लगाई रोक

By दीप्ती कुमारी | Updated: September 16, 2021 12:47 IST2021-09-16T12:02:46+5:302021-09-16T12:47:28+5:30

बिहार के कटिहार में दो बच्चों के खातों में अचानक 960 करोड़ रुपए आने का मामला सामने आया है । यह मामला प्रकाश में तब आया , जब दोनों अपने खाते में पोशाक की राशि आई है या नहीं देखने के लिए गए थे । इस घटना के बाद बैंक में लोगों की भीड़ जमा हो गई और सभी अपना खाता देखने लगे ।

crore of money came in the account of two school children in katihar bihar | कटिहार के दो बच्चों के अकाउंट में ट्रांसफर हुए 960 करोड़, बैंक अधिकारियों का भी सिर चकराया , खाते से निकासी पर लगाई रोक

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsकटिहार के दो बच्चों के खाते में आए 960 करोड़ रुपए गांव के लोग अपना बैंक अकाउंट चेक करने के लिए भागे बैंक बैंक मैनेजर ने दोनों खातों से भुगतान पर रोक लगा दी

पटना :  बिहार के कटिहार से एक अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है । यहां के आजमनगर थाना क्षेत्र की बघौरा पंचायत स्थित पस्तिया गांव निवासी दो छात्रों के खाते में करोड़ों की राशि आने के बाद बुधवार को गांव में सनसनी फैल गई । इसके बाद गांव के अन्य लोग भी अपना-अपना बैंक खाता चेक करने पहुंच गए । 

बुधवार को एसबीआई के सीएसपी सेंटर पर जब खाते में पोशाक राशि आई है या नहीं यह देखने बच्चे पहुंचे तो उनको पता चला कि उनके खाते में करोड़ों रुपये जमा हैं । यह देखकर खाताधारकों को कुछ समझ नहीं आया । उक्त खाता उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक भेलागंज शाखा का है । पस्तिया गांव निवासी छात्र गुरुचन्द्र विश्वास खाता संख्या 1008151030208081 में 60 करोड़ से अधिक और असित कुमार खाता संख्या 1008151030208001 के खाते में 900 करोड़ से ज्यादा की राशि दिख रही थी । दोनों के खाते में इतनी राशि आने के बाद, गांव के लोग अपान-अपना खाता चेक करने पहुंच गए कि कहीं उनके खाते में भी कोई राशि तो नहीं आई है । 

इसके अलावा बैंक के ब्रांच मैनेजर मनोज गुप्ता ने दोनों बच्चे के खाते से भुगतान पर रोक लगा दी है और इस मामले की जांच की जा रही है । मामले की सूचना बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को भी  दी गई  है । एलडीएम एमके मधुकर ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है । बैंक से मामला आने के बाद इसकी जांच की जाएगी । 

पहले भी ट्रांसफर हो चुके हैं पैसे 

इससे पहले बिहार के ही खगड़िया जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया था , जब रंजीत दास नाम के शख्स के खाते में अचानक साढ़े पांच लाख रुपये आ गए। खाते में रुपये आने के बाद उस व्यक्ति को लगा कि पीएम मोदी ने उसके खाते में ये रुपये भेजे हैं। उसने अपने खाते से वो रुपये निकाल लिए और खर्च करना शुरू कर दिया और जब बैंक की ओर से रंजीत को पैसे वापस करने के संदर्भ में नोटिस भेजा गया तो उन्होंने पैसे वापस करने से साफ इनकार कर दिया । अंत में बैंक ने थक हारकर रंजीत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी , जिसके बाद पुलिस ने रंजीत को गिरफ्तार कर लिया । बिहार के ये दो मामले लोगों को हैरान कर रहे हैं कि आमलोगों के खाते में इतने पैसे कैसे आ रहे हैं । 
 

Web Title: crore of money came in the account of two school children in katihar bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे