दिल्ली में मुठभेड़ के बाद अपराधी गिरफ्तार:पुलिस

By भाषा | Updated: August 14, 2021 23:48 IST2021-08-14T23:48:22+5:302021-08-14T23:48:22+5:30

Criminal arrested after encounter in Delhi: Police | दिल्ली में मुठभेड़ के बाद अपराधी गिरफ्तार:पुलिस

दिल्ली में मुठभेड़ के बाद अपराधी गिरफ्तार:पुलिस

नयी दिल्ली, 14 अगस्त दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के द्वारका इलाके में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति राहुल उर्फ कुलदीप कसाना, जितेंद्र व अशोक प्रधान गिरोह का शूटर था और हत्या के प्रयास के मामले में वह वांछित था।

पुलिस ने बताया कि राहुल ने आनंद विहार पुलिस थाने में दर्ज अपहरण के मामले में मिली पैरोल की मियाद का भी उल्लंघन किया है।

द्वारका के पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि राहुल सफेद रंग के एक दो पहिया वाहन पर सवार होकर बमनोली रोड होते हुए द्वारका की तरफ जाएगा।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने जब उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली आरोपी के दाएं पैर में लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी का दो पहिया वाहन और पिस्तौल बरामद हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Criminal arrested after encounter in Delhi: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे