बंगाल की खाड़ी में जहाज के ईंधन टैंक में दरार, 10 किलोलीटर तेल का रिसाव

By भाषा | Updated: June 17, 2021 23:14 IST2021-06-17T23:14:11+5:302021-06-17T23:14:11+5:30

Crack in the ship's fuel tank in the Bay of Bengal, leakage of 10 kiloliters of oil | बंगाल की खाड़ी में जहाज के ईंधन टैंक में दरार, 10 किलोलीटर तेल का रिसाव

बंगाल की खाड़ी में जहाज के ईंधन टैंक में दरार, 10 किलोलीटर तेल का रिसाव

नयी दिल्ली, 17 जून बंगाल की खाड़ी में बृहस्पतिवार को एक व्यापारिक जहाज के ईंधन टैंक में दरार आ जाने से 10 किलोलीटर तेल का रिसाव हो गया। भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने यह जानकारी दी।

आईसीजी के मुताबिक डिवोन नामक यह जहाज पुर्तगाल का था और श्रीलंका के कोलंबो से पश्चिम बंगाल में हल्दिया जा रहा था। लेकिन बंगाल की खाड़ी में यह हादसा हो गया। आईसीजी की ओर से जारी एक वक्तव्य के मुताबिक जहाज के ईंधन टैंक में करीब 120 किलोलीटर सल्फर ईंधन तेल था।

ईंधन टैंक में दरार आने के कारण करीब 10 किलोलीटर तेल का रिसाव हो गया। इसके बाद जहाज के चालक दल के सदस्यों की मदद से ईंधन टैंक में शेष ईंधन को अन्य टैंक में भर दिया गया। इसके बाद यह जहाज हल्दिया के लिए रवाना हो गया। इस हादसे के मद्देनजर आईसीजी के प्रदूषण नियंत्रण दल को चेन्नई में सतर्क रहने के निर्देश दे दिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Crack in the ship's fuel tank in the Bay of Bengal, leakage of 10 kiloliters of oil

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे