केएमसी चुनावों में 'धांधली' पर कानूनी सहारा तलाश रही है माकपा

By भाषा | Updated: December 20, 2021 13:24 IST2021-12-20T13:24:06+5:302021-12-20T13:24:06+5:30

CPI(M) looking for legal recourse on 'rigging' in KMC elections | केएमसी चुनावों में 'धांधली' पर कानूनी सहारा तलाश रही है माकपा

केएमसी चुनावों में 'धांधली' पर कानूनी सहारा तलाश रही है माकपा

कोलकाता, 20 दिसंबर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सोमवार को कहा कि वह रविवार को हुए कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनावों में कथित तौर पर बड़े पैमाने पर धांधली को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करने के अलावा कानूनी सहारा लेने पर विचार कर रही है।

माकपा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों ने केएमसी चुनावों के दौरान सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस द्वारा धांधली और हिंसा का आरोप लगाया है, जिसमें लगभग 40.5 लाख मतदाताओं में से 63.63 प्रतिशत ने रविवार शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

माकपा नेता राबिन देब ने कहा, “हम राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे। हम धांधली, हिंसा और कुछ मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान की हमारी मांग को स्वीकार नहीं करने पर कानूनी सहारा लेने के बारे में भी विचार कर रहे हैं। हमारे एजेंटों को कई बूथों से खदेड़ दिया गया।”

उन्होंने कहा, “राज्य निर्वाचन आयोग ने रात नौ बजे जांच के लिए बुलाया ताकि हमारे एजेंट, व्यस्त मतदान के दिन के बाद थके होने के कारण, उपस्थित न हो सकें।”

विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और उनसे नगर निकाय चुनावों को रद्द करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ सरकार द्वारा "इसे एक तमाशा में बदल दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CPI(M) looking for legal recourse on 'rigging' in KMC elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे